साड़ी सिलेक्ट करने के बाद उसके ब्लाउज का सही डिजाइन चूज करना बड़ा ही जरूरी होता है। दरअसल साड़ी का लुक काफी हद तक उसके ब्लाउज पीस पर ही डिपेंड होता है। ऐसे में ब्लाउज सिलवाने से पहले सही डिजाइन चुनने में कन्फ्यूजन होना स्वाभाविक है। आज आपके इसी काम को थोड़ा सा आसान बनाने के लिए हम कुछ लेटेस्ट ब्लाउज पीस का कलेक्शन ले कर आए हैं। आप अपने ब्लाउज पीस के लिए इन्हीं में से कोई एक फैंसी डिजाइन बड़े आराम से चूज कर सकती हैं।
ब्लाउज को और भी ज्यादा फैंसी और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप इसकी बैक पर ये डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें ब्लाउज के फैब्रिक का इस्तेमाल कर के ही खूबसूरत डिटेलिंग पैटर्न बनाया गया है और साथ ही मोतियों और बीड्स का भी बड़ा ही सुंदर इस्तेमाल किया गया है। ये डिजाइन आपकी सिंपल से सिंपल साड़ी को भी एकदम डिजाइनर लुक देने के लिए परफेक्ट है। (Image Credit: blouse_design_ideas)
अपने ब्लाउज की बैक के लिए आप इस तरह का हार्ट शेप पैटर्न भी चुन सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश और क्यूट लगता है। इसमें लेस और हार्ट शेप लटकन का इस्तेमाल कर के लुक को और भी ज्यादा फैंसी बनाया गया है। ये डिजाइन आपकी हर तरह की साड़ियों के साथ परफेक्ट लगेगा। ( Image Credit : blouse_designs_ideas)
ब्लाउज की बैक के लिए आप गले का कुछ इस तरह का डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह का कट वर्क देखने में भी काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लग रहा है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप डेली वियर से ले कर अपनी पार्टी वियर साड़ियों तक के लिए बनवा सकती हैं। (Image Credit: designerblouse58)
ब्लाउज की नेकलाइन को सिंपल रखने के बजाए आप कुछ इस तरह का पैटर्न बनवा सकती हैं। इस तरह का कट वर्क आपके ओवरऑल ब्लाउज पीस को बहुत ही फैंसी और अट्रैक्टिव लुक देगा। अगर आपको सिंपल डिजाइन पसंद आते हैं, तो आप सिर्फ इस तरह की नेकलाइन रख सकती हैं। (Image Credit: designerblouse58)
अपनी भारी-भरकम स्पेशल साड़ियों के लिए आप इस तरह का हेवी ब्लाउज पीस स्टिच करा सकती हैं। दो रंगों की साड़ियों के लिए ये परफेक्ट रहेगा। इसमें ब्लाउज के फैब्रिक से ही बड़े खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न बनाए गए हैं, जो आपके ओवरऑल लुक को बहुत ही खास बना देंगे। (Image Credit: blouse_designs_ideas)
बो शेप ब्लाउज डिजाइन देखने में काफी ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लगते हैं। ऐसे में आप भी अपनी साड़ी के लिए कुछ इस तर्क पैटर्न बनवा सकती हैं। स्टाइलिश कट वर्क के साथ प्यारा सा मैचिंग बो आपके लुक में क्यूटनेस का तड़का लगाने का काम करेगा। (Image Credit: blouse_designs_ideas)
ब्लाउज को और भी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप बैक पर कुछ तरह का पैटर्न डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन हर तरह की साड़ियों के साथ परफेक्ट लगता है। अगर आपको थोड़ा मॉडर्न लुक क्रिएट करना है तो अपनी साड़ी के लिए ये ब्लाउज पीस चूज कर सकती हैं। (Image Credit: blouse_designs_ideas)
अपने ब्लाउज पीस के लिए आप कुछ इस तरह का फैंसी पैटर्न भी चूज कर सकती हैं। इसमें भी बड़ा ही ब्यूटीफुल कट वर्क और मैचिंग फैब्रिक से सुंदर डिटेलिंग का काम किया गया है। छोटा सा बो इसे और भी ज्यादा क्यूट लुक दे रहा है। इस तरह का डिजाइन भी आप अपनी हर तरह की साड़ियों के लिए पिक कर सकती हैं। (Image Credit : blouse_design_ideas)