amitabh bachchan two hero films box office collection, this actor gave him tough competition अमिताभ बच्चन की डबल हीरो फिल्मों ने की शानदार कमाई, एक्टिंग पर भारी पड़ गया था ये एक्टर
Hindi Newsफोटोमनोरंजनअमिताभ बच्चन की डबल हीरो फिल्मों ने की शानदार कमाई, एक्टिंग पर भारी पड़ गया था ये एक्टर

अमिताभ बच्चन की डबल हीरो फिल्मों ने की शानदार कमाई, एक्टिंग पर भारी पड़ गया था ये एक्टर

दो हीरो की फिल्मों में अमिताभ बच्चन हमेशा से दूसरे हीरो पर भारी पड़े हैं। लेकिन इस एक फिल्म में उन्हें इस तगड़े एक्टर के सामने फीका समझा गया। इसके अलावा एक्टर की डबल हीरो वाली अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार साबित हुई।

Usha ShrivasTue, 29 April 2025 10:12 AM
1/11

अमिताभ बच्चन की दो हीरो वाली फिल्मों का कलेक्शन

अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में शशि कपूर, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न, विनोद खन्ना के साथ डबल हीरो वाली फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। इन दो हीरो फिल्मों ने अमिताभ का करियर ग्राफ उपर ले जाने में मदद की।

2/11

नसीब

अमिताभ बच्चन के साथ शत्रुघ्न सिन्हा और ऋषि कपूर ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म में हेमा मालिनी थी। ऑडियंस को फिल्म की कहानी, गाने और एक्टर्स की केमिस्ट्री पंसद आई। ये फिल्म हिट थी।

3/11

शोले

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है। इस फिल्म में दो लीडिंग हीरो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है। 1975 में 15 करोड़ कमाने वाली इकलौती फिल्म।

4/11

अमर अकबर एंथनी

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में तीन हीरो थे। विनोद खन्ना के साथ उनका हमेशा से कम्पटीशन रहा। ऋषि कपूर उम्र के साथ उनके स्टारडम के आगे भी छोटे थे। फिल्म में अमिताभ ही सब पर भारी पड़े। ये एक सुपरहिट फिल्म थी। 7 करोड़ की कमाई की थी।

5/11

नमक हलाल

अमिताभ बच्चन और शशि कपूर कई फिल्मों में साथ नजर आए। इस फिल्म में दोनों के किरदारों को पसंद किया गया था। फिल्म हिट रही। अमिताभ बच्चन को अधिक स्क्रीनटाइम दिया गया था। 5 करोड़ की कमाई की थी।

6/11

दीवार

दीवार एक आइकॉनिक फिल्म। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को नई पहचान दी। शशि कपूर के किरदार को भी पसंद किया गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। फिल्म ने उस समय 6 करोड़ का बिजनेस किया था।

7/11

त्रिशूल

1978 में रिलीज हुई फिल्म त्रिशूल में एक नहीं बल्कि तीन एक्टर्स लीड रोल में थे। अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर और उनके पिता के किरदार में संजीव कुमार थे। फिल्म की कहानी ऑडियंस को पसंद आई थी और 6 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

8/11

सुहाग

अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, रेखा और परवीन बाबी स्टारर फिल्म सुहाग जबरदस्त सफल रही थी। फिल्म के गाने और एक्टर्स की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने पसंद किया था। फिल्म ने 5.5 करोड़ की कमाई की थी।

9/11

दोस्ताना

1980 में आई अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म दोस्ताना एक शानदार फिल्म थी। ऑडियंस को फिल्म की कहानी और एक्टर्स के बीच दोस्ती पसंद आई थी। फिल्म ने 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।

10/11

शक्ति

1982 में आई फिल्म शक्ति में दो बड़े सुपरस्टार दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आए थे। फिल्म सफल हुई। फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई की थी। ये एक गैंगस्टर ड्रामा पर बेस्ड थी।

11/11

बड़े मियां छोटे मियां

अमिताभ बच्चन ने जब वापसी की तो वो डेविड धवन की फिल्म में गोविंदा के साथ नजर आए। अभी तक डबल हीरो की फिल्मों में वो सभी पर भारी पड़ रहे थे। लेकिन गोविंदा की परफॉरमेंस के आगे बच्चन साहब थोड़े फीके लगे। इस सुपरहिट फिल्म ने 29 करोड़ की कमाई की थी।