राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से शुरू हो गए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in व recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक खोल दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च है। परीक्षा 11 मई को होनी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2020 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से 22 मार्च के बीच किए जा सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कुल 215 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बैंक में नौकरी पाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने बंपर पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co या bfsissc.com पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2,691 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
बैंक में नौकरी पाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंपर पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 4,000 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कोनकरेंट ऑडिटर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। समवर्ती लेखा परीक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1194 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।