Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTransformer Earthing Implementation to Prevent Faults in Chhibramau

अर्थिंग लगाकर किया जा रहा ट्रांसफॉर्मर का बचाव

Kannauj News - छिबरामऊ में ट्रांसफॉर्मर को फॉल्ट से बचाने के लिए अर्थिंग का सहारा लिया जा रहा है। नगर क्षेत्र में विभिन्न केवीए के ट्रांसफार्मर की अर्थिंग की जाएगी। इसके लिए 60 फीट गहरी बोरिंग कराई जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 28 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
अर्थिंग लगाकर किया जा रहा ट्रांसफॉर्मर का बचाव

छिबरामऊ, संवाददाता। ट्रांसफॉर्मर को फॉल्ट से बचाने के लिए अब अर्थिंग का सहारा लिया जा रहा है। एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया नगर क्षेत्र में 250 केवीए के 21, 400 केवीए के 34 और 630 केवीए के 4 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 250 केवीए के 2 व 400 केवीए के लिए एक ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग की जाएगी ताकि उन्हें क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। ट्रांसफॉर्मर के पास जमीन में 60 फीट गहरी बोरिंग करके अर्थिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए मां बिसारी देवी एवं नेशनल कंपनी को टेंडर मिला है। इन दिनों लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के बारे में उन्होंने कहा नगर क्षेत्र में 4000 मीटर लगने हैं। प्रथम चरण में सभी सरकारी कार्यालय में लगाए जा चुके हैं। टाउन प्रथम फीडर में मीटर लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मोहल्ला सराफान, दीक्षितान और बनवारी नगर में कुछ उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है। यदि किसी को नए स्मार्ट मीटर पर कोई संदेह है, तो वह नए के साथ अपना पुराना वाला मीटर भी 3 माह तक बतौर चेक मीटर लगवा सकते हैं। इससे उनका संदेह दूर हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें