Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki District Hospital Rape Case Accused Sent to Jail

युवती से दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा गया

Barabanki News - बाराबंकी के जिला अस्पताल में उपचार के लिए आई युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी विकास ने उसे नींद की गोली खाने के लिए कहा और फिर शौचालय में अश्लील हरकत की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 28 April 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
युवती से दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा गया

बाराबंकी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए शुक्रवार की शाम भर्ती युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती तबियत खराब होने पर अपने महिला रिश्तेदार के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की शाम उपचार के लिए आई थी। पीड़िता ने बताया कि वह डिप्रेशन में थी। जिससे उसे नींद नहीं आ रही थी। जिस पर इमरजेंसी में पहले तल पर बने कक्ष में भर्ती किया गया था। पीड़िता ने बताया कि उसे नींद नहीं आ रही थी। जिस पर वहां स्टॉफ के साथ ड्यूटी पर मौजूद विकास निवासी ग्राम अमौली कला थाना रामनगर ने नींद की गोली खाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। पीड़िता ने बताया कि विकास ने इससे पहले भी इस तरह का प्रयास किया था। कुछ देर बाद विकास ने उसे शौचालय की ओर घसीटने की कोशिश की और वहां अश्लील हरकतें की। शोर मचाने पर आरोपी वहां से चला गया। पीड़िता ने पुलिस को दिये गए बयान में बताया कि आरोपी ने उसके निजी अंगों को भी छुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है। कोतवाल राम किसन राणा ने बताया कि युवती के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें