पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में कुल 1746 पदों पर उम्मीदवारों की कांस्टेबल पड़ोसी पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 शाम 7 बजे से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा। 1261 पद डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर के हैं और 485 पद आर्म्ड पुलिस कैडर के हैं।
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने असिस्टेंट लाइनमैन के 2500 पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दी है। रिक्तियों में 837 पद महिलाओं के लिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी। ऑफिशियल वेबसाइट पीएसपीसीएल.इन पर जाकर 13 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार 25500 से 81100 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा
इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी, 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन 25 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करें और जल्द से जल्द आवेदन करें। इस भर्ती के जरिए कुल 270 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।
भारतीय डाक विभाग के देश भर में 23 सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवकों के 21413 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 03 मार्च 2025 तक एप्लाई कर सकते हैं। 3004 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है।
सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट पद पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 8 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 241 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।