Plaster Falls from 19th Floor in Greater Noida Damages Two Cars सोसाइटी में छत का प्लास्टर गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsPlaster Falls from 19th Floor in Greater Noida Damages Two Cars

सोसाइटी में छत का प्लास्टर गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में 19वीं मंजिल से प्लास्टर गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद निवासियों ने सोसाइटी की संरचना का ऑडिट कराने की मांग की। सोसाइटी के रखरखाव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 14 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
सोसाइटी में छत का प्लास्टर गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में मंगलवार देर रात को 19वीं मंजिल से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा नीचे खड़ी दो कारों पर गिर गया। इससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद लोगों ने सोसाइटी का स्ट्रक्चर ऑडिट कराने की मांग की। अरिहंत आर्डेन सोसाइटी के एन टावर के फ्लैट नंबर-203 में उदय मेहता और फ्लैट नंबर-403 में एक अन्य व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोनों ने मंगलवार रात को ऑफिस से आने के बाद एन टावर के पीछे ओपन पार्किंग में अपनी कारें खड़ी की थीं। रात करीब 9:30 बजे 19वीं मंजिल के ऊपर छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर दोनों की कारों पर गिर गया।

इससे कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। उनका बोनट और शीशा टूट गया। वहीं, एक कार की छत भी टूट गई। लोगों ने इस घटना पर विरोध जताते हुए सोसाइटी की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उदय मेहता ने बताया कि वह 30 अप्रैल को नई कार खरीद कर लाए थे। प्लास्टर गिरने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। इससे उनको काफी नुकसान हुआ। उन्होंने मरम्मत कराने के लिए कार को वर्कशॉप भेजा है। उदय मेहता ने बताया कि सोसाइटी का रखरखाव सही से नहीं हो रहा। एओए द्वारा रखी गई एजेंसी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। -सोसाइटी की हाल में जांच की गई थी। उस दौरान मिले समस्याओं को दूर कर दिया गया था। रखरखाव एजेंसी को दोबारा से सोसाइटी का ऑडिट कर रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया है। दीवार और प्लास्टर के बीच में हवा बनने से प्लास्टर गिरने की आशंका है। -निशीथ चतुर्वेदी, एओए अध्यक्ष पहले भी ऐसी घटनाएं हुईं -5 मार्च 2025: इरॉस संपूर्ण सोसाइटी में नई बीएमडब्ल्यू कार के ऊपर प्लास्टर गिरा। -8 मई 2025: सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी में प्लास्टर गिरने से कार क्षतिग्रस्त हुई। -10 सितंबर 2023: पंचशील ग्रीन्स-1 सोसाइटी में सीमेंट का मलबा गिरने से कार का शीशा टूटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।