पुणे में गैंगस्टर को ढाबे पर खाना खिलाने पर 5 पुलिसकर्मी निलंबित
शब्द : 143 -------------- पुणे, एजेंसी गैंगस्टर गजानन मार्ने को जेल ले जाते समय

शब्द : 143 -------------- पुणे, एजेंसी गैंगस्टर गजानन मार्ने को जेल ले जाते समय ढाबे पर खाना खिलाने के मामले में पुणे के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार मकोका में आरोपित गैंगस्टर मार्ने को हाल ही में सुरक्षा कारणों से पुणे की यरवदा जेल से सांगली जेल स्थानांतरित किया जा रहा था। आरोप है कि उसे लेकर जा रहे पुलिसकर्मी रास्ते में उसे लेकर एक ढाबे पर रुके जहां मार्ने के सहयोगियों ने उसे खाना खिलाया। पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि इस मामले में क्राइम ब्रांच के एक सहायक पुलिस निरीक्षक व चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही खाना खिलाने वाले उसके साथियों पर भी मकोका लगाने की तैयारी की जा रही है। निलंबित होने वालों में सूरज कुमार राजगुरु, महेश बामगुडे, सचिन मेमाने, राहुल मेमाने व राहुल परदेशी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।