भारत यूएन को पहलगाम हमले में टीआरएफ की भूमिका बताएगा
नई दिल्ली, भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति से बातचीत की। इस बातचीत में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) की संलिप्तता के संबंध में जानकारी दी जाएगी।...

नई दिल्ली, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत की एक टीम ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम और अन्य साझेदार देशों के साथ बातचीत की। माना जा रहा है कि टीम हमले में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की संलिप्तता के संबंध में संयुक्त राष्ट्र की संबंधित समितियों को कुछ सामग्री उपलब्ध कराएगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक भारतीय तकनीकी टीम न्यूयॉर्क में है। वे संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि समिति में सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्य शामिल हैं और यह सर्वसम्मति से अपना फैसला करती है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य हमले की जिम्मेदारी ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।