BSF Soldier Purnam Kumar Shaw Released from Pakistan Custody Family Expresses Gratitude जवान की रिहाई पर परिवार ने सरकार का जताया आभार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Soldier Purnam Kumar Shaw Released from Pakistan Custody Family Expresses Gratitude

जवान की रिहाई पर परिवार ने सरकार का जताया आभार

पश्चिम बंगाल के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ, जिन्हें पाकिस्तान की हिरासत से बुधवार को रिहा किया गया, के परिवार ने उनकी सुरक्षित वापसी पर केंद्र सरकार और बल के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
जवान की रिहाई पर परिवार ने सरकार का जताया आभार

रिसड़ा (पश्चिम बंगाल), एजेंसी। पाकिस्तान की हिरासत से बुधवार को रिहा किए गए बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ के परिवार ने उनकी सुरक्षित वापसी पर केंद्र सरकार और बल के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। शॉ की वापसी की सूचना मिलते ही उनके घर जश्न मनाया गया। शॉ के परिजनों ने कहा कि अब हम उनसे बात करने और उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमारी प्रार्थना आखिरकार कुबूल हो गई। इस बीच भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस सफलता पर कहा कि यह भारत के संकल्प, कूटनीति और राष्ट्रीय गौरव की जीत है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है! ममता ने भी किया स्वागत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शॉ की रिहाई का बुधवार को स्वागत किया। कहा कि जवान की वापसी सुनिश्चित करने के प्रयासों के दौरान वह लगातार उनके परिवार के संपर्क में थीं। अपने पोस्ट में कहा कि शॉ की रिहाई की सूचना पाकर काफी खुशी हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।