पांच आरएमसी प्लांट को नोटिस
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पांच आरएमसी प्लांट को नोटिस दिया है। आरोप है कि इन आरएमसी प्लांट संचालकों ने बिना मंजूरी से म

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पांच आरएमसी प्लांट को नोटिस दिया है। आरोप है कि इन रेडी मिक्स (आरएमसी) प्लांट संचालकों ने बिना मंजूरी से मुख्य सड़क से प्लांट को जोड़ने के लिए रास्ते का निर्माण किया है। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ ने पटौदी रोड पर मानेसर के सेक्टर-आठ स्थित स्टार आरएमसी प्लांट, बीएचडी आरएमसी प्लांट, दीप रेडी मिक्स प्लांट को नोटिस दिया है। इसके अलावा सेक्टर-70ए स्थित कस्तूरी रेडी मिक्स प्लांट, सेक्टर-71-73 की मुख्य सड़क पर स्थित वाईडी बिल्डर रेडी मिक्स प्लांट को नोटिस दिया है। बाठ ने बताया कि इन प्लांट संचालकों ने जीएमडीए से बिना मंजूरी लिए अवैध रूप से रास्ता बनाया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। रास्ते को बंद किया जाएगा। कार्रवाई में खर्च राशि की वसूली इन प्लांट संचालकों से की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।