Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Explainer How did the election battle in Delhi reach the level of Ram Ravan and Marich

Explainer: दिल्ली की चुनावी लड़ाई कैसे राम-रावण और मारीच तक आई; क्या है पूरी कहानी

  • इस मुद्दे को बढ़ाते हुए बीजेपी ने एक बार फिर केजरीवाल को चुनावी हिंदू कहकर तंज कसते हुए घेरना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरी कहानी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
Explainer: दिल्ली की चुनावी लड़ाई कैसे राम-रावण और मारीच तक आई; क्या है पूरी कहानी

विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप के दौर जारी हैं। आरोपों के बीच अचानक दिल्ली चुनाव में राम-रावण की चर्चा तेज हो गई है। इस चर्चा के केंद्र में अरविंद केजरीवाल और उनका चुनावी भाषण के दौरान दिया गया रामायण का वो प्रसंग है, जिसमें उन्होंने बीजेपी की तुलना सोने के हिरण से की थी। इस मुद्दे को बढ़ाते हुए बीजेपी ने एक बार फिर केजरीवाल को चुनावी हिन्दू कहकर तंज कसते हुए घेरना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरी कहानी।

बीजेपी की तुलना सोने के हिरण से करके शुरू हुआ मामल

कल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विश्वास नगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए बीजेपी की तुलना सोने के हिरण से कर दी। केजरीवाल ने रामायण का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि राम के वनवास के दौरान रावण भेष बदलकर सोने का हिरण बनकर आया था और उसने माता सीता का अपहरण कर लिया था। इसके बाद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बीजेपी वाले भी सोने के हिरण की तरह हैं। इनके चक्कर में मत आना, वरना ये आपका हरण कर लेंगे।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल के 'रामायण ज्ञान' को BJP ने बनाया बड़ा मुद्दा, सनातन का अपमान बता उपवास

केजरीवाल के बयान से बीजेपी ने छेड़ी राम-रावण वाली चर्चा

केजरीवाल के रामायण कथा के जिक्र के बाद से बीजेपी को एक और मौका मिल गया। इसका फायदा उठाते हुए बीजेपी ने केजरीवाल समेत आप का घेराव करना शुरू कर दिया। भाजपा के पलटवार के बाद से ही दिल्ली की राजनीति में राम-रावण वाली चर्चा तेज हो गई। बीजेपी ने केजरीवाल के रामायण वाले प्रसंग को सनातन धर्म का अपमान बताया। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और मीडिया को बताया कि वो उपवास रख रहे हैं।

सचदेवा ने लगाया सनातन धर्म के अपमान का आरोप

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उन्होंने भगवान से क्षमा याचना की है और आज उपवास रख रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल के बयान को सनातन धर्म का अपमान बताया है। सचदेवा बोले कि केजरीवाल द्वारा श्री रामचरित मानस की जिस तरह गलत व्याख्या की गई है, जिस तरह से हमारे सनातन धर्म को अपमान करने की कोशिश की गई है, यह पहली बार नहीं है। ये अधर्मी लोग हैं। सचदेवा ने सोने के हिरण वाले बयान को शीशमहल से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि ये शीशमहल के उस गोल्ड प्लेटेट सोने से बाहर नहीं निकले हैं। इनको गोल्ड इतना प्यारा है कि हर जगह सोना ही दिखता है।

ये भी पढ़ें:रामायण कथा में क्या गलतियां कर गए अरविंद केजरीवाल कि ट्रोल कर रही है भाजपा

रामायण प्रसंग सुनाते समय कहां चूके केजरीवाल

केजरीवाल ने चुनावी सभा के दौरान झुग्गीवासियों को भाजपा से सावधान करते हुए सीता हरण की कहानी सुनाई थी। इस प्रसंग को सुनाते समय केजरीवाल कुछ गलतियां कर गए थे, जिस कारण बीजेपी ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया था और लगातार ट्रोल होना पड़ रहा था। केजरीवाल ने कहा था कि भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल में गए थे, जबकि असल में वह सोने के हिरण का पीछा करने गए थे। पूर्व सीएम ने कहा था कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था, लेकिन कथा के अनुसार सच यह है कि हिरण का भेष मारीच ने धरा था। जबकि रावण स्वंय ब्राह्मण का भेष धरके भिक्षा मांगने आया था।

बीजेपी ने चुनावी हिंदू का फर्जी ज्ञान कहकर की ट्रोलिंग

इस बयान में गलतियां निकालने के बाद बीजेपी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिन्दू कहकर एक बार फिर आड़े हाथ लिया और केजरीवाल समेत आप को घेरते हुए जमकर ट्रोल किया। भाजपा के पूर्व सांसद और केजरीवाल के प्रतिद्वंदि प्रवेश वर्मा ने एक्स पर ट्विट करते हुए कहा कि चुनावी हिंदू अरविंद केजरीवाल के अनुसार श्री राम जी जब वन में खाना ढूंढ़ने गए तो रावण सोने का हिरण बनकर आया था। लेकिन मैं चुनावी हिंदू को बता दूं कि रामायण में तो राक्षस मारीच रावण के साथ आया था और उसीने हिरण का रुप लिया था। सीता माता ने लक्ष्मण जी से नहीं बल्कि प्रभु श्री राम से सोने का हिरण लाने के लिए कहा था। प्रवेश वर्मा ने लिखा कि यह चुनावी हिंदू का फर्जी ज्ञान है।

ये भी पढ़ें:सोने के हिरण की तरह है BJP, रामायण का उदाहरण दे खूब बरसे केजरीवाल

मंदिर-मंदिर जाने का ढोंग और शिक्षा मॉडल को बताया ढोल

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और रोहिणी से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि चुनावों में मंदिर-मंदिर जाने का ढोंग करने वाले फर्जीवाल का रामायण पर अजब-गजब ज्ञान सुनिए। उन्होंने केजरीवाल द्वारा कही गई बातों को रखते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए केजरीवाल जी, इस तरह सनातन का मखौल उड़ाते हुए। इसके बाद विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर केजरीवाल द्वारा किए जाने वाले दावों पर भी हमला बोला। गुप्ता ने कहा कि एक तरफ आप दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल का ढोल पीटते हैं और दूसरी तरफ आपको रामायण का ही ज्ञान नहीं है।

केजरीवाल बोले, इन्हें रावण से इतना प्यार क्यों है

रामायण प्रसंग सुनाने के दौरान केजरीवाल द्वारा तथ्यों में हुई भूल के चलते बीजेपी ने आप समेत केजरीवाल को जमकर घेरा। इस मामले में आज केजरीवाल ने अपनी बात रखी। केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि रावण नहीं बनकर आया था, बल्कि मारीच राक्षस बनकर आया था। केजरीवाल बोले कि आज पूरी भारतीय जनता पार्टी मेरे घर के सामने धरने पर बैठी हुई है कि मैंने रावण का अपमान क्यों किया। केजरीवाल ने कहा कि इनको रावण से इतना प्यार क्यों है, राक्षसी प्रवृत्ति है इन लोगों की। केजरीवाल ने एक बार फिर गरीब झुग्गीवालों और गरीब तबके से कहा कि अगर ये लोग आ गए तो ये राक्षसों की तरह आप लोगों को निगल जाएंगे।

ये भी पढ़ें:अरविंद केजरीवाल को आई धोबियों की याद, जीत के बाद क्या-क्या देने का वादा
ये भी पढ़ें:बिगड़ जाएगा आपका बजट; भाजपा के संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने दिखा दिया एक और डर
अगला लेखऐप पर पढ़ें