Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Big Fear Over BJP Manifesto For Delhi Said Free Education will be stop

बिगड़ जाएगा आपका बजट; भाजपा के संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने दिखा दिया एक और डर

  • भाजपा के संकल्प पत्र पर एक और डर दिखाते हुए कहा कि बीजेपी सभी के लिए दिल्ली में चल रही मुफ्त शिक्षा बंद कर देगी।

Aditi Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
बिगड़ जाएगा आपका बजट; भाजपा के संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने दिखा दिया एक और डर

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया। अब इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजीवाल का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने लोगों को भाजपा के संकल्प पत्र पर एक और डर दिखाते हुए कहा कि बीजेपी सभी के लिए दिल्ली में चल रही मुफ्त शिक्षा बंद कर देगी।

उन्होंने कहा है कि भाजपा का संकल्प पत्र केवल दिल्ली के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खतरनाक है। उनके पहले संकल्प पत्र में मोहल्ला क्लीनिक बंद कर लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थय सेवा बंद करने की बात कही गई है। वहीं मंगलवार को जारी दूसरे संकल्प पत्र में मुफ्त शिक्षा को बंद करने की बात कही गई है। अरविंद ने कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा को वोट दिया तो प्रत्येक परिवार पर 10 से 15 हजार का आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा और घर का बजट बिगड़ जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में 18 लाख बच्चों को सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। लेकिन भाजपा ने मंगलवार को जारी अपने संकल्प पत्र में कहा है कि वह दिल्ली के स्कूलों में मिलने वाली मुफ्त शिक्षा को बंद करेंगे। मुफ्त शिक्षा केवल जरुरतमंद को मिलेगी। भाजपा सबको मिल रही मुफ्त शिक्षा को बंद कर केवल जरुरतमंद को देगी। इसके लिए लोगों को भाजपा नेताओं के घर के चक्कर काटने पड़ेंगे ताकि उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिले। अरविंद ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो लोगों को अपने दो बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह खर्च करना होगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे पूर्व भाजपा ने अपने पहले संकल्प पत्र में लिखा है कि वह सत्ता में आए तो दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक बंद करेंगे। दिल्ली के लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त डॉक्टर परामर्श, दवाईयां, जांच आदि मिलती है। अगर मोहल्ला क्लीनिक बंद हुए तो लोगों को किसी भी बीमारी पर डॉक्टर की फीस कम से कम 500 रुपये देनी होगी। इसके साथ ही दवाई एवं जांच का खर्च अलग से देना पड़ेगा। अरविंद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दिल्ली में भाजपा ने अपने मंसूबे जगजाहिर कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि वह दिल्लीवासियों को चेतावनी देना चाहते हैं। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो उनके लिए मुफ्त स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ बच्चों की मुफ्त शिक्षा भी बंद हो जाएगी। प्रत्येक परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और घर का बजट बिगड़ जाएगा। इसका साथ ही वह विशेष तौर पर झुग्गी में रहने वाले लोगों को बताना चाहते हैं कि अगर भाजपा सरकार बनी तो उनकी झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें