Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Called BJP Sone Ka Hiran In Rally Delhi Election 2025

सोने के हिरण की तरह है BJP, रामायण का उदाहरण दे खूब बरसे केजरीवाल

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी वाले भी सोने की हिरण की तरह हैं। इनके चक्कर में मत आ जाना, वरना आपका भी हरण हो जाएगा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
सोने के हिरण की तरह है BJP, रामायण का उदाहरण दे खूब बरसे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के विश्वास नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान रामायण उदाहरण देते हुए पार्टी की तुलना सोने के हिरण से कर दी। उन्होंने कहा, बीजेपी उस सोने के हिरण की तरह है जो बाद में हरण कर लेगी।

उन्होंने कहा, भगवान राम को 14 साल का वनवास हो गया था। एक दिन भगवान राम खाने का इंतजाम करने गए और लक्ष्मण को माता सीता की की रक्षा के लिए छोड़ गए। इतने में रावण सोने का हिरण बन कर आया। सीता मां ने लक्ष्मण से कहा, मुझे ये हिरण चाहिए। लक्ष्मण ने मना किया तो माता सीता ने कहा, मैं तुम्हें आदेश देती हूं कि मुझे वह सोने का हिरण चाहिए। लक्ष्मण के पास कोई चारा नहीं था तो वह चले गए। इसके बाद रावण भेष बदलकर आया और माता सीता का हरण करके ले गया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी वाले भी सोने की हिरण की तरह हैं। इनके चक्कर में मत आ जाना, वरना आपका भी हरण हो जाएगा। केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर झाड़ू का बटन दबाएं और अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा जारी रखें। अगर गलत बटन दब गया तो यह सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि नयी सरकार में महिलाओं को 2100 रुपए और पुजारियों को 1800 रुपए महीना मिलेगा। सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, छात्रों को फ्री बस यात्रा, युवाओं को रोजगार और साफ पानी भी मिलेगा।

उन्होंने कहा , मारी 2015 में सरकार बनी। उससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी। तब दिल्ली में 7-8 घंटे बिजली के पावर कट लगते थे। इन्वर्टर और जनरेटर की जरूरत पड़ती थी। दिल्ली का गर्मियों और सर्दियों में बुरा हाल था। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। हमने यह रात-दिन मेहनत करके हासिल किया। हमने दिल्ली को संवारा है। हमने दिल्ली की बिजली की व्यवस्था को ठीक किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है लेकिन एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है। इनकी गुजरात में 30 साल से सरकार है, वहां भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है और लंबे-लंबे पावर कट लगते हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान और जहां-जहां इनकी सरकार है हर जगह 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं। अगर इस बार गलती से गलत बटन दब गया तो दिल्ली में भी 10-10 पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें