Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi liquor scam ed might ask copy of sharad chauhan audio clip arvind kejriwal manish sisodia trouble increase

केजरीवाल और सिसोदिया की मुश्किल बढ़ाएगी शराब घोटाले की ऑडियो क्लिप? कांग्रेस से कॉपी मांग सकती है ED

Delhi Liquor Scam: दिल्ली में चुनाव प्रचार के बीच एक बार फिर शराब घोटाला आम आदमी पार्टी (आप) के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। दो दिन पहले कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक क्लिप जारी की थी। अब ईडी इस क्लिप की कॉपी मांग सकता है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल और सिसोदिया की मुश्किल बढ़ाएगी शराब घोटाले की ऑडियो क्लिप? कांग्रेस से कॉपी मांग सकती है ED

Delhi Liquor Scam: दिल्ली में चुनाव प्रचार के बीच एक बार फिर शराब घोटाला आम आदमी पार्टी (आप) के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। दो दिन पहले कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सनसनीखेज दावा किया था। पार्टी ने एक ऑडियो जारी करते हुए बताया था कि नरेला के सिटिंग विधायक शरद चौहान किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि कैसे शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑडियो क्लिप की कॉपी के लिए कांग्रेस से संपर्क करने की योजना बना रहा है।

टीओआई के अनुसार, ईडी सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने ऑडियो क्लिप को सुना है, जिसमें आप विधायक शरद चौहान कथित तौर पर यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने विवादास्पद शराब नीति के कार्यान्वयन को लेकर उनकी चेतावनी को नजरअंदाज किया और पार्टी के लिए संसाधन जुटाने के मकसद से इसपर आगे बढ़ी। इससे केजरीवाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की संभावित पुष्टि हो सकती है। एजेंसी सूत्रों ने कहा, 'इसकी प्रामाणिकता का सत्यापन होने पर, हम इसे मुकदमे के दौरान आरोपियों के खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं।'

कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि क्लिप में, नरेला से दो बार आप विधायक रहे शरद चौहान, जो पार्टी टिकट पर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, ने दावा किया कि उन्होंने शराब नीति के बारे में अपनी शंकाएं मनीष सिसोदिया को बताई थीं, जो उस समय उपमुख्यमंत्री थे और शराब नीति के क्रियान्वयन के लिए गठित मंत्रियों के समूह के अध्यक्ष थे। उन्हें कथित शराब घोटाले के सिलसिले में ईडी ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें:शराब घोटाला मामले में केजरीवाल-सिसोदिया को हल्की राहत, कोर्ट ने दी इस बात की छूट
ये भी पढ़ें:शराब घोटाले पर कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो, कहा- AAP विधायक ने खुद सब कबूला

क्लिप के अनुसार, चौहान ने दावा किया कि जब केजरीवाल के प्रभावशाली सहयोगी विजय नायर शराब नीति की फाइल सिसोदिया के पास लेकर आए थे, तब उन्होंने चेतावनी दी थी कि इससे शहर भर में शराब की दुकानें बढ़ जाएंगी। हालांकि, सिसोदिया ने उनकी चिंता को दरकिनार करते हुए कहा कि पार्टी को दिल्ली के बाहर गोवा, गुजरात और पंजाब सहित अन्य स्थानों पर अपना आधार बढ़ाने की जरूरत है, जहां चुनाव होने वाले हैं। यह बात कांग्रेस ने चौहान के हवाले से कहीं। ईडी सूत्रों ने कहा, 'अगर क्लिप सही पाई जाती है और हमारे पास मौजूद सबूतों की सीमा को पूरा करती है, तो हम इसका सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उल्लेख कर सकते हैं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें