Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly session aap and bjp mlas meeting decides agenda

कल से दिल्ली विधानसभा का सत्र; AAP और BJP ने विधायकों की बैठक में एजेंडा तय, क्या संकेत?

दिल्ली में 24 फरवरी से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। इस विधानसभा सत्र के लिए AAP और BJP ने विधायकों की बैठक की। दोनों ही दलों ने विधानसभा सत्र के एजेंडे पर चर्चा की।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
कल से दिल्ली विधानसभा का सत्र; AAP और BJP ने विधायकों की बैठक में एजेंडा तय, क्या संकेत?

दिल्ली में कल यानी 24 फरवरी से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी। इस विधानसभा सत्र के लिए AAP और BJP ने विधायकों की बैठक की। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा विधायक दल की बैठक में 8वीं दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र के लिए क्या करना है और किन बातों से बचना है, इस बारे में एजेंडे पर चर्चा हुई। दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सदन की नेता और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट के सदस्य और पार्टी विधायक शामिल हुए।

विधायकों को सत्र के बारे में बताया गया

बताया जाता है कि इस बैठक में BJP विधायकों को सत्र के बारे में सुझाव दिए गए। साथ ही सरकार और संगठन के साथ कोऑर्डिनेशन पर भी चर्चा हुई। पार्टी इसके लिए कोऑर्डिनेशन समिति बना सकती है। बैठक के बारे में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार का एकमात्र एजेंडा 'विकसित दिल्ली' बनाने के साथ ही समस्याओं को कम करना है।

विधायकों की शपथ के साथ शुरू होगा सत्र

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि नई विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को नए सदस्यों की शपथ के साथ शुरू होगा और उपराज्यपाल वीके सक्सेना प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे। भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को नए स्पीकर के चुने जाने तक सत्र का संचालन करने के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। भाजपा ने विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट को क्रमश: स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।

सीएम ने सख्ती के दिए संकेत

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन दिवसीय सत्र की सबसे महत्वपूर्ण बात सीएजी रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखना था। पिछली सरकारों द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया गया, उसके एक-एक रुपये का हिसाब लिया जाएगा। भाजपा सरकार लोगों की सेवा करने के अपने काम पर ध्यान दे रही है।

सीएजी रिपोर्ट पर तकरार

वहीं आम आदमी पार्टी विधायकों की भी बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया। आतिशी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर सीएजी रिपोर्ट पहले ही सदन को भेज दी थी। आतिशी के बयान पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप नेताओं को झूठ बोलने की आदत है। आप के पास रिपोर्ट पेश करने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी।

ये भी पढ़ें:खजाना खाली छोड़ गई AAP सरकार, महिलाओं को 2500 देने पर दिल्ली CM का क्या जवाब
ये भी पढ़ें:12000 MCD कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान,25 फरवरी को खास गिफ्ट देगी छोटी सरकार
ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में 2 नहीं 3 दिन होगी बारिश; एक जोरदार सिस्टम करेगा बड़ा उलटफेर

हंगामे के संकेत

आतिशी ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में उनका प्रमुख एजेंडा महिलाओं को 2500 रुपये दिलवाना रहेगा, जिसका वादा खुद प्रधानमंत्री ने किया था। वहीं, दूसरा एजेंडा आप द्वारा किए गए जनहित कार्यों को जारी रखवाना होगा। आप एक मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेगी और विधानसभा में मजबूती से जनता की आवाज उठाएगी। आम आदमी पार्टी के तेवरों से जाहिर है कि यह विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें