Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam rain alert in national capital and weather change due to western disturbance

दिल्ली-NCR में 2 नहीं 3 दिन होगी बारिश; एक जोरदार सिस्टम से मौसम में होगा बड़ा उलटफेर

Delhi Weather: एक मजबूत सिस्टम के चलते दिल्ली के साथ ही एनसीआर का मौसम बदल जाएगा। यह वेदर सिस्टम दिल्ली एनसीआर में भी झमाझम बारिश कराएगा। दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-NCR में 2 नहीं 3 दिन होगी बारिश; एक जोरदार सिस्टम से मौसम में होगा बड़ा उलटफेर

Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में दो नहीं तीन दिन बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो एक मजबूत सिस्टम के चलते दिल्ली के साथ ही एनसीआर का मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से जम्म-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी देखी जाएगी। यह वेदर सिस्टम दिल्ली एनसीआर में भी झमाझम बारिश कराएगा।

मौसम विभाग ने इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में तीन दिन झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। IMD की मानें तो दिल्ली एनसीआर में 27 फरवरी को मौसम बदल जाएगा। 27 फरवरी को दिल्ली में सुबह कोहरा छाया रहेगा। दिन में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश का अनुमान है। इस दौरान तेज स्पीड की हवाएं चलेंगी जिनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

मौसम विभाग ने 28 फरवरी को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने और दिन में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से होगी। मौसम विभाग ने 29 फरवरी को दिल्ली में बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। इस दिन भी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज गति से हवाएं चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में तीन दिन बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 24 और 25 फरवरी को दिल्ली में 26 से 29 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। वहीं 26 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।

Delhi Weather Update

मौसम विभाग ने दिल्ली में 27 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो 28 फरवरी और पहली मार्च को अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिल्ली में तीन दिन 27 फरवरी से पहली मार्च के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें