Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi announces 12000 mcd temporary employees regularise in meeting 25 february full details

12000 MCD कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान,25 फरवरी को खास गिफ्ट देगी दिल्ली की छोटी सरकार

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भले आम आदमी पार्टी अब विपक्ष में बैठेगी, लेकिन एमसीडी में अभी भी उसी की सरकार है। आज पूर्व सीएम आतिशी ने एमसीडी के 12000 हजार कर्मचारियों के लिए खास ऐलान किया है। 25 फरवरी को होने वाली एमसीडी की मीटिंग में इन सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSun, 23 Feb 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
12000 MCD कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान,25 फरवरी को खास गिफ्ट देगी दिल्ली की छोटी सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारकर भले आम आदमी पार्टी अब विपक्ष में बैठेगी, लेकिन एमसीडी में अभी भी उसी की सरकार है। आज पूर्व सीएम आतिशी ने एमसीडी के 12000 हजार कर्मचारियों के लिए खास ऐलान किया है। 25 फरवरी को होने वाली एमसीडी की मीटिंग में इन सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। आतिशी ने कहा कि हम पहले 4,500 कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं। अब 25 तारीख को 12,000 और कर्मचारियों को पक्का करेंगे।

एमसीडी कर्मतचारियों को पक्का करने के फैसले पर आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली नगर निगम की AAP सरकार ने दो साल में अपना हर वादा पूरा किया है। हम पहले 4,500 कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं। अब 25 तारीख को 12,000 और कर्मचारियों को पक्का करेंगे। आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है।

आतिशी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत पंजाब में अनुबंध शिक्षकों को नियमित किया जा रहा है, और आज पार्टी की एमसीडी सरकार एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है और मुझे इसकी घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। 25 फरवरी को होने वाली एमसीडी हाउस की आगामी बैठक में 12,000 अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। एमसीडी के इतिहास में यह सबसे बड़ा फैसला होगा।

आज आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक भी थी। इसमें राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सभी 22 विधायक मौजूद थे। बैठक में आतिशी को नेता विपक्ष के तौर पर चुना गया है। ऐसा पहली बार होगा कि दिल्ली विधानसभा में कोई महिला नेता विपक्ष के तौर पर दिखाई देगी। इसके साथ यह भी पहली बार है कि सीएम और नेता विपक्ष दोनों महिला के पास है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें