Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi slams Rahul Gandhi and Rajiv Gandhi Lok Sabha motion of thanks presidents address Budget Session

गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन करा मनोरंजन करने वालों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगेगी: PM मोदी

उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा, जो लोग गरीब की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर मनोरंजन करते हैं, उन्हें गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन करा मनोरंजन करने वालों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगेगी: PM मोदी

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी 10 वर्षों की सरकार के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि जब गरीबों के लिए जीवन खपाते हैं, तब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार ने नारे नहीं दिए, गरीबों की सच्ची सेवा की।

पीएम ने कहा कि पांच-पांच दशक तक झूठे नारे दिए गए। मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते। इसे समझने के लिए जज्बा चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी को बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों के पास ये है ही नहीं। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा, जो लोग गरीब की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर मनोरंजन करते हैं, उन्हें गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।

प्रधानमंत्री ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, उनको मिस्टर क्लीन कहने का फैशन था। तब उन्होंने एक समस्या को पहचाना था और कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव में पहुंचते-पहुंचते वह 15 पैसा हो जाता था। उस समय तक तो पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था लेकिन उन्होंने गजब की हाथ की सफाई सीखी थी। पीएम मोदी ने कहा, जब देश ने हमें अवसर दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया। आज हमारा मॉडल है, बचत भी है और विकास भी है।

ये भी पढ़ें:जकूजी और स्टाइलिश शावर; पीएम मोदी का संसद से केजरीवाल पर शीशमहल वाला हमला
ये भी पढ़ें:LIVE: जब ज्यादा बुखार चढ़ता है, तो लोग कुछ भी बोलते हैं; विपक्ष के हंगामे पर PM
ये भी पढ़ें:'PM मोदी और CM नीतीश को मिले भारत रत्न', संसद में जेडीयू सांसद ने उठाई मांग

प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि हमने लाखों करोड़ रुपये की बचत की, लेकिन इसका उपयोग ‘शीशमहल’ बनाने पर नहीं, देश बनाने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा, जनता के लिए खर्च किए। हमने जनधन, आधार की जैन ट्रिनिटी बनाई और डीबीटी से देना शुरू किया और हमारे कार्यकाल में 40 करोड़ रुपये सीधे जनता के खाते में जमा किए।

 

 

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें