Hindi Newsदेश न्यूज़kolkata triple murder how brothers lived lavish life and than killed wives

कर्ज लेकर मौज की और फिर पत्नियों को मार डाला, तीन महिलाओं के मर्डर पर हैरान करने वाले खुलासे

  • बेटे के साथ दोनों आत्महत्या के लिए निकले, लेकिन रास्ते में उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। इस बीच जब पुलिस पहुंची तो उनमें से एक ने बताया कि घर में तीन लोग मरे पड़े हैं औऱ उन्होंने आत्महत्या कर ली है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी ही पलट दी और पता चला कि इन लोगों का कत्ल हुआ था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताMon, 24 Feb 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
कर्ज लेकर मौज की और फिर पत्नियों को मार डाला, तीन महिलाओं के मर्डर पर हैरान करने वाले खुलासे

कोलकाता में तीन महिलाओं के रहस्यमयी कत्ल को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस ने जो दावा किया है, उसके मुताबिक परिवार लंबे समय से मोटे कर्ज में डूबा था। इसके बाद भी फैमिली ने अपने खर्चों में कोई कटौती नहीं की और लग्जरी लाइफ जीते रहे। अंत में कर्ज का मर्ज इतना बढ़ गया कि परिवार की तीन महिलाओं को ही दो भाइयों ने खत्म कर दिया। इसके बाद वे खुद जान देने वाले थे, लेकिन रास्ते में उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। इस दौरान जब पुलिस पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। शुरुआती जांच में यही बात थी कि शायद तीनों महिलाओं ने सुसाइड कर लिया था, लेकिन अब जानकारी मिली है कि उनका कत्ल किया गया था। खासतौर पर दो बहनों का कत्ल हुआ था। उनके साथ एक बहन रूमी की बेटी भी मृत पाई गई थी। उसके शरीर से जहर पाया गया है।

सूत्रों के हवाले से पुलिस का कहना है कि परिवार लंबे समय से मोटे कर्ज में दबा था। इसके बाद भी उन लोगों ने खर्चों में कोई कटौती नहीं की और कर्ज लेकर ही लग्जरी लाइफ जीते रहे। अंत में जिंदगी ही खत्म करने का फैसला हुआ। पुलिस का मानना है कि इसी के तहत दोनों भाइयों ने पहले अपनी पत्नियों और एक बेटी को खत्म कर दिया। फिर बेटे के साथ दोनों आत्महत्या के लिए निकले, लेकिन रास्ते में उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। इस बीच जब पुलिस पहुंची तो उनमें से एक ने बताया कि घर में तीन लोग मरे पड़े हैं औऱ उन्होंने आत्महत्या कर ली है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी ही पलट दी और पता चला कि इन लोगों का कत्ल हुआ था।

अब इन दोनों भाइयों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हिरासत में लिया जा सकता है। प्रसून डे और प्रणय डे दोनों सगे भाई हैं। उनकी दो बहनों से शादी हुई थी। बड़े भाई प्रसून और रूमी की एक बेटी थी, जबकि प्रणय का एक बेटा है। इन दोनों भाइयों का कहना है कि हमारे परिवार में आत्महत्या को लेकर सहमति बनी थी। इसी के तहत बेटी और दोनों बहनों ने जान दी। फिर वे भी निकले तो हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें:'7 महीने से भटक रहे, बेटी का डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला', कोलकाता पीड़िता के पिता
ये भी पढ़ें:हम उस अभागी बेटी के मां-बाप, जिसके सपने… कोलकाता कांड पर घरवालों की नई अपील

कोलकाता के तांगरा स्थित इलाके के घर से ट्रैफिक पुलिस ने शवों को बरामद किया, जब हादसे के बाद दोनों भाइयों ने उन्हें जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि डे फैमिली का लेदर गुड्स का बिजनेस था, जिस पर काफी कर्ज हो गया था। माना जा रहा है कि इसी के चलते दोनों भाइयों ने अतिवादी कदम उठा लिया। मारी गईं दोनों बहनों के नाम रूमी डे और सुदेशना डे हैं। रूमी बड़े भाई प्रसून की पत्नी है, जबकि सुदेशना के पति प्रणय डे हैं। इसके साथ ही बड़ी बहन की बेटी प्रियवंदा डे भी मृत पाई गई थी। पुलिस का कहना है कि उसने घर के सारे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन वे बंद पाए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें