Hindi Newsदेश न्यूज़kolkata rape murder case victim parents appeal and says our unfortunate daughter dreams shattered

हम उस अभागी बेटी के मां-बाप, जिसके सपने चकनाचूर; कोलकाता रेप-मर्डर में घरवालों की नई अपील

  • कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में घरवालों ने लोगों ने नई अपील की है। उनका कहना है कि सभी लोग 9 फरवरी को सड़क पर आएं और प्रदर्शन में उनका साथ दें।

Gaurav Kala कोलकाता, भाषाWed, 5 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
हम उस अभागी बेटी के मां-बाप, जिसके सपने चकनाचूर; कोलकाता रेप-मर्डर में घरवालों की नई अपील

कोलकाता आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में अदालत दोषी संजय को मरते दम तक उम्रकैद की सजा सुना चुकी है। इस फैसले पर पीड़िता के मां-बाप संतुष्ट नहीं हैं। उनका दावा है कि जांच अधूरे मन से की गई और अपराध में कई अन्य दोषियों को बचाया गया। उन्होंने बुधवार को लोगों से अपील की कि वे नौ फरवरी को उनकी बेटी के 32वें जन्म दिन पर न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरें। एक वीडियो बयान में चिकित्सक के माता-पिता ने कहा कि वे तब तक लड़ाई जारी रखेंगे जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता है।

पीड़िता की मां ने कहा, ‘‘पिछले छह महीनों से हम अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उस अभागी बेटी के माता-पिता हैं, जिसके सपने चकनाचूर हो गए और उसने कड़ी मेहनत से जो कुछ भी हासिल किया था, वह नष्ट हो गया। नौ फरवरी को वह 32 साल की हो जाती। उस दिन हम अपनी बेटी के लिए न्याय में देरी के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे।’’ उन्होंने उन सभी लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पिछले वर्ष नौ अगस्त को हुई घटना के बाद से उनका समर्थन किया तथा न्याय की उनकी मांग में शामिल हुए।

बेटी को याद किया

मां ने कहा, ‘‘जब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी, तब उसका जन्मदिन चिकित्सा महाविद्यालय में मनाया जाता था। उसके स्नातक होने के बाद, उसका जन्मदिन उसके कार्यस्थल, नर्सिंग होम और चैंबर में मनाया जाता था। फिर जब उसे स्नातकोत्तर करने का मौका मिला, तो उसका जन्मदिन आर जी कर चिकित्सका महाविद्यालय और अस्पताल में मनाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल वह हमारे बीच नहीं है। हम सरकारी और निजी अस्पतालों में काम करने वाले सभी लोगों से अनुरोध करेंगे कि वे हमारी बेटी को न्याय मिलने में हो रही देरी के विरोध में दीये जलाएं। मेरी बेटी को फूल बहुत पसंद थे, इसलिए मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि वे अपने घरों और कार्यस्थलों पर एक फूल का पौधा लगाएं।’’

ये भी पढ़ें:आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर की मौत, फंदे पर लटकी मिली लाश
ये भी पढ़ें:गैर हाजिर नहीं हाजिर दिखाओ…आरजी कर केस में हड़ताली डॉक्टरों को SC से बड़ी राहत

दोषी संजय को मरते दम तक उम्रकैद

कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने किया। कोलकाता की एक अदालत ने 20 जनवरी को मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को सरकारी आर जी कर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या का दोषी करार देते हुए उसकी मृत्यु तक कारावास की सजा सुनाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें