Jammu Kashmir Pahalgam Terror attack Pakistan launched hybrid warfare India foiled top five तनाव के बीच पाकिस्तान ने छेड़ा हाइब्रिड वारफेयर, भारत ने नाकाम किए लगातार 4 अटैक; टॉप-5, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir Pahalgam Terror attack Pakistan launched hybrid warfare India foiled top five

तनाव के बीच पाकिस्तान ने छेड़ा हाइब्रिड वारफेयर, भारत ने नाकाम किए लगातार 4 अटैक; टॉप-5

बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करती है। एसएसबी नेपाल और भूटान के साथ लगती सरहद की रखवाली करती है। असम राइफल्स म्यांमार के साथ लगने वाली सीमा की रक्षा करती है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
तनाव के बीच पाकिस्तान ने छेड़ा हाइब्रिड वारफेयर, भारत ने नाकाम किए लगातार 4 अटैक; टॉप-5

पहलगाम हमले के बाद से पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय सेना से जुड़ी वेबसाइट्स को हैक करने की कोशिशें की हैं, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया है। भारत की साइबर सिक्योरिटी कई लेयर्स में है और काफी मजबूत मानी जाती है। यही कारण है कि बीते कुछ दिनों के अंदर ही 4 बार हैकर्स की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक किराएदार की ओर से वक्फ संपत्ति बेचे जाने की घटना सामने आई है। इस वाकए पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस, दिल्ली वक्फ बोर्ड एवं अन्य से जवाब मांगा है। जस्टिस तारा वितस्ता गंजू ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली वक्फ बोर्ड, एमसीडी, विक्रेता और शाहदरा स्थित संपत्ति के खरीदार को नोटिस जारी किया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...

बड़े ऐक्शन की तैयारी? PM आवास पर हाई लेवल मीटिंग; रक्षा मंत्री, NSA-CDS भी मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान समेत तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद हैं। यह बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक से एक दिन पहले हो रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर निर्णय लेने वाली सरकार की सर्वोच्च संस्था है। पढ़ें पूरी खबर...

तनाव के बीच पाकिस्तान ने छेड़ा हाइब्रिड वारफेयर, भारत ने नाकाम किए लगातार 4 अटैक

पहलगाम हमले के बाद से पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय सेना से जुड़ी वेबसाइट्स को हैक करने की कोशिशें की हैं, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया है। भारत की साइबर सिक्योरिटी कई लेयर्स में है और काफी मजबूत मानी जाती है। यही कारण है कि बीते कुछ दिनों के अंदर ही 4 बार हैकर्स की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...

किराएदार ने ही बेच दी वक्फ प्रॉपर्टी; दिल्ली HC ने बोर्ड और पुलिस से मांगा जवाब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक किराएदार की ओर से वक्फ संपत्ति बेचे जाने की घटना सामने आई है। इस वाकए पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस, दिल्ली वक्फ बोर्ड एवं अन्य से जवाब मांगा है। जस्टिस तारा वितस्ता गंजू ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली वक्फ बोर्ड, एमसीडी, विक्रेता और शाहदरा स्थित संपत्ति के खरीदार को नोटिस जारी किया। पढ़ें पूरी खबर...

'आप सभी बंद कर दें घरों की लाइटें', नए वक्फ कानून के खिलाफ ओवैसी का हल्लाबोल

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से नए वक्फ कानून के विरोध में 30 अप्रैल को लाइट बंद की जाएगी। बुधवार को रात 9 बजे से 9:15 बजे तक लाइट बंद करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

भारत के ऐक्शन पर लेंगे विश्व बैंक की शरण, सिंधु संधि पर पाक चलेगा ये तीन पैंतरे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निरस्त कर दिया है। आर्थिक मोर्च पर लगातार फिसड्डी साबित हो रहे पड़ोसी देश के लिए यह फैसला किसी बड़े झटके से कम नहीं था, क्योंकि उसकी अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा आज भी खेती पर भी निर्भर है। इस फैसले को लेकर पाकिस्तान की चिंता इस बात से समझी जाती है कि शरीफ सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर भारत ऐसा करता है तो इसे ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…