Hindi Newsदेश न्यूज़Congress leader Shashi Tharoor cautious advice over Bangladesh Amid Sheikh Hasina hospitality and shelter

शेख हसीना को पनाह देने का समर्थन, लेकिन... भारत-बांग्लादेश संबंधों पर थरूर क्यों कर रहे खबरदार

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत आ गई थीं। तब से वह भारत में रह रही हैं।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
शेख हसीना को पनाह देने का समर्थन, लेकिन... भारत-बांग्लादेश संबंधों पर थरूर क्यों कर रहे खबरदार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उस पर भारत को बारीकी से और सावधानीपूर्वक नजर रखनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वहां कोई प्रतिकूल सरकार सत्ता में आती है, तो भारत के लिए स्थिति बहुत नाजुक हो सकती है। नई दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन के मौके पर ‘फॉरेन कॉरेसपॉन्डेंट क्लब’ में आयोजित एक चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा, ‘‘एक मित्र पड़ोसी के रूप में हमें सभी स्तरों पर यह संकेत देना चाहिए कि हमारी प्रतिबद्धता बांग्लादेश के लोगों की भलाई के लिए है। हमें यह संकेत नहीं देना चाहिए कि हम किसी विशेष राजनीतिक दल या किसी विशेष समुदाय के बारे में अधिक चिंतित हैं।’’

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत आ गई थीं। तब से वह भारत में रह रही हैं। थरूर ने शेख हसीना को भारत में पनाह देने और उनके आतिथ्य का समर्थन किया है। वरिष्ठ पत्रकार और स्कॉलर के वी प्रसाद की पुस्तक 'इंडियन पार्लियामेंट: शेपिंग फॉरेन पॉलिसी’ के विमोचन के अवसर पर थरूर ने यह टिप्पणी की।

सत्र के अध्यक्ष के रूप में अपने वक्तव्य के बाद, कांग्रेस सांसद थरूर ने श्रोताओं द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए, जिनमें बांग्लादेश की स्थिति से लेकर पाकिस्तान के साथ संबंध, तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से लेकर संसदीय लोकतंत्र की बारीकियों तक के विषय शामिल थे। थरूर विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं।

ये भी पढ़ें:अल्लाह माफ करे! बांग्लादेश में 1971 पर ही सवाल, जमात बोली- मुसलमानों ने गलती की
ये भी पढ़ें:भारत की इस बात पर लग गई बांग्लादेश को मिर्ची, बुलडोजर ऐक्शन पर दिया था बयान
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश ने अरुणाचल और अक्साई चिन को बताया भारत का हिस्सा, चीन को लगी मिर्ची
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में 'ऑपरेशन डेविल हंट' लॉन्च, तोड़फोड़ और लूटपाट करने वाले रडार पर

बांग्लादेश की स्थिति पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उस पर हमें बारीकी से और सावधानीपूर्वक नजर रखनी होगी, क्योंकि वह हमारा पड़ोसी है।’’हालांकि, थरूर ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बांग्लादेश की ‘‘वर्तमान अंतरिम सरकार को प्रतिकूल कहा जा सकता है। लेकिन, साथ ही, इसमें कुछ सतर्कता भी बनाए रखने की जरूरत है।’’ वर्तमान में, बांग्लादेश में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार कार्यरत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें