Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़prime minister modi in baba bageshwar dham dhirendra shastri ayushman yojana

अगर कोई पैसा मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखना, PM मोदी ने लोगों से क्यों कर दी ऐसी अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशीला रखने के बाद जनसभा को संबोधित किया। साथ ही कहा कि बागेश्वर धाम आने वाले लोगों को अब भजन और भोजन के साथ निरोगी जीवन का भी आशीर्वाद मिलेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से चिट्ठी लिखने की भी अपील की।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, बागेश्वर धामSun, 23 Feb 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
अगर कोई पैसा मांगे तो मुझे चिट्ठी लिखना, PM मोदी ने लोगों से क्यों कर दी ऐसी अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल की आधारशीला रखने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि उनका प्रयास इलाज के खर्चे को कम करना है। साथ ही कहा कि बागेश्वर धाम आने वाले लोगों को अब भजन और भोजन के साथ निरोगी जीवन का भी आशीर्वाद मिलेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से चिट्ठी लिखने की भी अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि हमारा शरीर और स्वास्थ्य ही हमारे धर्म, हमारे सुख और हमारी सफलता का सबसे बड़ा साधन है। इसलिए देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने सबका साथ-सबका विकास को सरकार का संकल्प बनाया। और इसका भी एक आधार है सबका स्वास्थ्य और सबको आरोग्य। इस विजन को पूरा करने के लिए अलग-अलग स्तर पर फोकस किया जा रहा है। हमारा फोकस है बीमारी से बचाव पर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनने से गंदगी से होने वाली बीमारियां कम हुई हैं।

पीएम ने कहा कि 2014 में हमारी सरकार आने से पहले हालात यह थे कि गरीब जितना बीमारी से नहीं डरता था, उससे ज्यादा उसे इलाज को लेकर डर लगता था। अगर पिरवार में कोई एक आदमी भी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाए तो पूरा परिवार संकट में आ जाता था। मैं भी आप सबकी तरह गरीब परिवार से निकला हूं। मैंने भी इन तकलीफों को देखा है। इसलिए मैंने संकल्प किया है कि इलाज का खर्च कम करूंगा और आपकी जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाऊंगा।

मोदी ने कहा, ''मैंने हर गरीब के मुफ्त इलाज की व्यवस्था कर दी है। पांच लाख तक का इलाज बिना किसी खर्च के। किसी बेटे को अपने मां-बाप के इलाज के लिए पांच लाख तक खर्च नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली में जो आपका बेटा बैठै है, ये काम वो करेगा।'' लेकिन, इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादवा से कहा कि इस क्षेत्र में अगर कोई छूट हो गया हो तो इस काम को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।

ये भी पढ़ें:मोदी के PM बनते ही पाकिस्तान वाले कह रहे हमें वापस मिला लो: धीरेंद्र शास्त्री
ये भी पढ़ें:एक जमात जो धर्म का उड़ाती है मजाक, बागेश्वर धाम से विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि एक और बात आपको याद रखनी है। अमीर-गरीब कोई भी हो, परिवार में 70 साल से अधिक के बुजुर्ग के लिए भी आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। ये कार्ड ऑनलाइन ही बन जाएंगे। इसके लिए कहीं किसी को कोई पैसा नहीं देना है। और अगर कोई पैसे मांगता है तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना। बाकी काम मैं कर लूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें