Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़patient died during hand operation in madhya pradesh muraina

MP में हाथ के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

मध्य प्रदेश के मुरैना के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की हाथ के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, मुरैनाSun, 23 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
MP में हाथ के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

मध्य प्रदेश के मुरैना के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की हाथ के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को शांत किया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम रामपहाडी निवासी गिर्राज रावत का दो दिन पूर्व एक दुर्घटना में हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए बाल निकेतन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रविवार दोपहर गिर्राज के हाथ का ऑपरेशन करने के लिए चिकित्सक आपरेशन रूम में ले गए, लेकिन ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:अपने ही खोदे गड्ढे में चली गई जान, MP के सतना में दर्दनाक हादसा
ये भी पढ़ें:MP में शादी करने कोर्ट पहुंचा था प्रेमी जोड़ा, नाम सुनते ही कूटने लगे वकील

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को भी मुरैना के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला जमुना प्रजापति की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों की ओर से दी शिकायत पर पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें