Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़man died in dig that he himself done in madhya pradesh satana

अपने ही खोदे गड्ढे में चली गई जान, MP के सतना में दर्दनाक हादसा; मुश्किल से निकला शव

मध्य प्रदेश के सतना नगर निगम क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिस सरकारी काम के लिए युवक गड्ढा खोद रहा था, उसी गड्ढे में मशीन सहित समा गया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 5 मीटर नीचे गड्ढे में फंसी युवक की लाश को 5 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, सतनाSat, 22 Feb 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
अपने ही खोदे गड्ढे में चली गई जान, MP के सतना में दर्दनाक हादसा; मुश्किल से निकला शव

मध्य प्रदेश के सतना नगर निगम क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिस सरकारी काम के लिए युवक गड्ढा खोद रहा था, उसी गड्ढे में मशीन सहित समा गया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 5 मीटर नीचे गड्ढे में फंसी युवक की लाश को 5 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक घटना सतना नगर निगम के वार्ड नंबर 26 बसंत विहार कॉलोनी की है। जहां शनिवार की शाम को सीवर लाइन प्रोजेक्ट के दौरान काम में लगी चैन माउंट पलट जाने से उसके युवक की मौत हो गई । वह चेन माउंट का चालक था। हादसा उस दौरान हुआ जब मृतक चैन माउंट मशीन के जरिए तकरीबन पांच मीटर नीचे अपने ही एक साथी को बकेट से बाहर निकाल रहा था तभी अचानक चैन माउंट एक तरफ पलट गई और मशीन का ड्राइवर अपनी ही केबिन के नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर शेर सिंह मीना, सिटी सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान व सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी समेत अन्य घटना स्थल पर पहुंच गए और लाश को निकालने में जुट गए। मृतक की पहचान मनीष तिवारी निवासी सीधी के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि सीवर लाइन बिछाए जाने के दौरान मरने वालों की संख्या दो पहुंच गई। गौरतलब है कि सीवर लाइन प्रोजेक्ट का काम पीसी स्नेहिल कंपनी द्वारा किया जा रहा है और यह कोई पहला हादसा नहीं है जब सीवर प्रोजेक्ट के दौरान किसी की मौत हुई हो। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी बसंत विहार कालोनी निवासी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह से पाइप डालने का काम चल रहा था। काम पूरा होने ही वाला था कि अचानक चैन माउंट मशीन पलट गई। कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। हादसा हो जाने के बाद जब देखे तो पता चला कि ड्राइवर मशीन के नीचे ही दब गया। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। राजेश श्रीवास्तव ने बताया दो साल पहले हमारे मोहल्ले में सीवर लाइन का काम के दौरान करीब तीन सौ मीटर का काम छोड़ दिया था। उसी को पूरा करने का काम किया जा रहा था, लेकिन काम पूरा होने के पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

मृतक के शव को निकालने में जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा। पहले तो कटर मशीन से चेन माउंट मशीन का केबिन काटकर मृतक की बॉडी निकालने का प्रयास करते रहे। लेकिन जब शव को बाहर नहीं निकाला जा सका तो पुलिस प्रशासन द्वारा क्रेन बुलाई गई। जिसकी मदद से मृतक को शव को करीब तीन घंटे बाद बाहर निकाला जा सका।

चेन माउंट मशीन का ऑपरेटर मनीष तिवारी मूलत सीधी जिले का रहने वाला था। मृतक लंबे समय से ठेका कंपनी की मशीन चलाने का काम कर रहा था। स्थानीय लोगों की मानें तो लाइन खुदाई का काम मौके पर चल रहा था तभी मिट्टी धंसी और मशीन पलट गई और मनीष उसके नीचे दब गया।

सीवर लाइन खुदाई के दौरान हादसे का यह दूसरा मामला है। करीब एक साल पहले शहर के मारुति नगर इलाके में मिट्टी धंसने से वहां काम कर रहे 25 साल के रामखिलाड़ी कुशवाहा निवासी ग्वालियर की दबने से मौत हो गई थी।

रिपोर्ट: सचिन त्रिपाठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें