Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP teacher brutally beats up Class 8 student for not bringing notebook, she had to be admitted to ICU

MP: नोटबुक ना लाने पर टीचर ने 8वीं की छात्रा को बेरहमी से पीटा, ICU में कराना पड़ा भर्ती

  • यहां एक निजी स्कूल के महिला टीचर ने बच्ची को महज नोटबुक ना लाने के कारण इतना पीट दिया कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अशोकनगरWed, 29 Jan 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
MP: नोटबुक ना लाने पर टीचर ने 8वीं की छात्रा को बेरहमी से पीटा, ICU में कराना पड़ा भर्ती

मध्य प्रदेश के अशोकनगर से 8वीं की छात्रा को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल के महिला टीचर ने बच्ची को महज नोटबुक ना लाने के कारण इतना पीट दिया कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। परिजनों ने मामले की शिकायत देहात थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद डीईओ और डीपीसी भी मौके पर पहुंच गए। जिस स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्रा के साथ मारपीट की गई है उस स्कूल की मान्यता कलेक्टर द्वारा पहले ही रद्द की गई थी। इसके बावजूद स्कूल संचालित हो रहा है।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल पर सोनीपत में दर्ज हुआ केस, यमुना में जहर वाले बयान से बढ़ीं मुश्किलें

दरअसल अशोकनगर के थूबोन रोड पर भारतीयम पब्लिक स्कूल स्थित है। यहां पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा खुशबू केवट को नोटबुक न लाने की बात पर शिक्षिका परी शर्मा ने इतनी बेरहमी से पीटा कि छात्रा बेहोश हो गई। बाद में छात्रा को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आई सी यू वार्ड में उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि पिटाई से छात्रा की स्मरण शक्ति कमजोर हो गई है। छात्रा से पिटाई के मामले की परिजनों द्वारा उसकी शिकायत देहात थाने में भी की गई है

वहीं जानकारी लगने पर जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी भी पहले छात्रा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और उसके बाद संबंधित स्कूल भी गए। अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर संचालक को लताड़ भी लगाई। फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में मिली बड़ी कामयाबी; 7 महिलाओं सहित 29 नक्सलियों ने किया सरेंडर
ये भी पढ़ें:मंच पर PM मोदी ने BJP प्रत्याशी के 3 बार छुए पैर, सब रह गए हैरान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें