Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Big success in Chhattisgarh 29 Naxalites including 7 women surrendered

छत्तीसगढ़ में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी; 7 महिलाओं सहित 29 नक्सलियों ने किया सरेंडर

  • राज्य के नारायणपुर जिले में सात महिला समेत 29 नक्सलियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नारायणपुरWed, 29 Jan 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी; 7 महिलाओं सहित 29 नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के जवानों को नक्सलियों को खत्म करने से जुड़ी बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य के नारायणपुर जिले में सात महिला समेत 29 नक्सलियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जनताना सरकार अध्यक्ष व नक्सलियों की दवाई शाखा का 39 वर्षीय अध्यक्ष बुधराम वड़दा भी शामिल है।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत काम करने वाली सात महिला समेत 29 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण का सबसे बड़ा कारण जिले में चलाए जा रहे विकास कार्य है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के नक्सलियों को क्षेत्र में तेजी से बन रही सड़कें तथा गावों तक पहुंचती विभन्न सुविधाओं ने प्रभावित किया है, जिस कारण उनका नक्सली संगठन के विचारों से मोहभंग हो रहा है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 20 दिन से रखा शव, ये निकला समाधान; जानिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला

कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में शिविर स्थापित करने तथा क्षेत्र में चलाये जा रहे आक्रामक अभियानों और मारे जाने के भय ने भी इन्हें संगठन छोड़ने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जारी ‘माड़ बचाओ अभियान’ के दौरान यह सफलता मिली है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्ष 2024 से अब तक 71 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और इस दौरान सुरक्षाबलों ने 60 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया तथा 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। साथ ही उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:ऐसे तो दिल्ली में डबल आपदा आ जाएगी, मोदी ने किस बात पर जनता को चेताया
ये भी पढ़ें:जहर के दावों की काट, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भाजपा नेताओं ने पिया पानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें