cm mohan yadav will transfer funs to accounts of ladli sisters of ladli behna yojana on 15 may MP: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएंगे पैसे, सीएम मोहन यादव देंगे कई सौगात, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़cm mohan yadav will transfer funs to accounts of ladli sisters of ladli behna yojana on 15 may

MP: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएंगे पैसे, सीएम मोहन यादव देंगे कई सौगात

एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी में आयोजित एक समारोह में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की रकम लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

Krishna Bihari Singh वार्ता, भोपालWed, 14 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
MP: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएंगे पैसे, सीएम मोहन यादव देंगे कई सौगात

एमपी के सीएम मोहन यादव गुरुवार को रीवा और सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10 बजे भोपाल से विमान के जरिए सुबह 11 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे। वह सीधी में आयोजित एक समारोह में सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मई महीने की किश्त की रकम लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

मुख्यमंत्री पहले रीवा की तहसील के दिव्यगवां पहुंचेंगे। वह वहां नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करने के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे। सीएम मोहन यादव जल गंगा संवर्धन अभियान के 501 खेत तालाबों और अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सीएम विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन भी करेंगे।

वह स्वामित्व योजना से हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। सीएम मोहन यादव 5 एकड़ प्रस्तावित क्षेत्र में पौध-रोपण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.55 बजे हेलीपैड सीधी पहुंचेंगे। सीएम सीधी में आयोजित समारोह में सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मई महीने की किश्त की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी करेंगे।

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव पेंशन हितग्राहियों और सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी जारी करेंगे। इस दौरान सीएम एक सभा को संबोधित करने के साथ निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ दोस्त बनकर खड़ी है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|