District Quality Assurance Committee Meeting Focuses on Family Welfare Services गुणवत्ता आश्वासन समिति एवं जिला क्षतिपूर्ति उपसमिति की बैठक, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDistrict Quality Assurance Committee Meeting Focuses on Family Welfare Services

गुणवत्ता आश्वासन समिति एवं जिला क्षतिपूर्ति उपसमिति की बैठक

सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक हुई। बैठक में परिवार कल्याण सेवाओं की गुणवत्ता, सर्जन एवं मर्चक सेवा प्रदाताओं के पैनल में शामिल करने, और परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 15 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
गुणवत्ता आश्वासन समिति एवं जिला क्षतिपूर्ति उपसमिति की बैठक

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति एवं जिला क्षतिपूर्ति उपसमिति की बैठक की गई। बैठक में परिवार कल्याण सेवाओं की गुणवत्ता एवं सुलभता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें सर्जन एवं मर्चक सेवा प्रदाताओं के पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया, परिवार नियोजन से संबंधित जटिलताओं और असफलताओं के त्वरित निदान पर जोर दिया गया। कुरडेग प्रखंड से प्राप्त एक विफलता केस के मुआवजे पर भी विचार किया गया। बैठक में परिवार नियोजन के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों के साथ एमओयू कर सहयोग लेने की दिशा में सहमति बनी।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान सहित समिति के सदस्य गण एवं स्वास्थ्य कर्मी गण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।