इटकी में सैकड़ों शिव भक्तों ने दहकते अंगारों पर चलकर फूलखुंदी की रस्म निभाई
इटकी के ऐतिहासिक मंडा पूजा में शिव उपासक और सोक्ताइन ने दहकते अंगारों पर खाली पैर चलकर पूजा की। सुबह नगर भ्रमण के बाद भक्तों ने तालाब में स्नान किया और भगवान शिव की आराधना की। पंडित पंचम दास ने...

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के ऐतिहासिक मंडा पूजा में मंगलवार की रात सैकड़ों शिव उपासक भोक्ता और महिला सोक्ताइन दहकते अंगारों पर खाली पैर चलकर फूलखुंदी की रस्म पूरी की। इस दौरान शिव भक्त और सोक्ताइन माथे पर कलश लेकर दहकते अंगारों पर चलकर पूजा अनुष्ठान की शुरुआत सुबह नगर भ्रमण के साथ भिक्षाटन कार्यक्रम के साथ की। इसके बाद स्थानीय तालाब में स्नान के बाद भोक्ताओं ने लोटन सेवा कर भगवान शिव की आराधना की। रात नौ बजे भोक्ता और सोक्ताइन तालाब में स्नान कर जयकारा लगाते शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे। पंडित पंचम दास ने अग्निदेव की पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की। इसके बाद अग्निदेव की परिक्रमा कर पट भोक्ता छोटू लोहरा ने खाली पैर अंगारों पर चलकर फूलखुंदी की। पूजा समिति द्वारा रात 10 बजे भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायक दलजीत सिंह दीवाने, स्वीटी वंशल, कोमल छाया और चंदू शर्मा द्वारा धार्मिक ग्रंथों से आधारित गायन कर रात भर लोगों को झुमाते रहे। मंडा पूजा के सातवें दिन बुधवार को लगभग चार बजे भोक्ता झूला झूलन कार्यक्रम कर दर्शनार्थियों के बीच लोक कल्याण के फूल बिखेरेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।