Construction of Inter-State Bus Terminals in Ranchi and Jamshedpur Initiated by Urban Development Secretary रांची और जमशेदपुर में बनेगा आईएसबीटी, तीन प्रणालियों पर विचार का निर्देश , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsConstruction of Inter-State Bus Terminals in Ranchi and Jamshedpur Initiated by Urban Development Secretary

रांची और जमशेदपुर में बनेगा आईएसबीटी, तीन प्रणालियों पर विचार का निर्देश

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने देखी डिजाइन, 60 प्रतिशत भूमि को खुला रखने का निर्देश, रांची में 180 और जमशेदपुर में 150 करोड़ की लागत से बनेगा अंतर्र

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
रांची और जमशेदपुर में बनेगा आईएसबीटी, तीन प्रणालियों पर विचार का निर्देश

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने नागरिकों की सुविधा को देखते हुए रांची और जमशेदपुर में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) निर्माण का निर्देश दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पीपीपी मोड, हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (हैम) तथा ईपीसी मोड पर निर्माण की विकल्प प्रणालियों पर विचार करने की बात कही है।

प्रधान सचिव मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जुडको द्वारा संचालित उक्त परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कंसल्टेंट कंपनी आइडेक द्वारा तैयार की गई डिजाइन की प्रस्तुतिकरण को देखा और कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा है कि उपरोक्त तीन प्रणालियों (पीपीपी, हैम तथा ईपीसी मोड) में आईएसबीटी के निर्माण में जो उपयुक्त होगा, उस पर विचार किया जाएगा। बैठक में सचिव ने रांची के ट्रांसपोर्ट नगर के संचालन के लिए जल्द निविदा निकालने का निर्देश भी जुडको को दिया है।

प्रधान सचिव ने यह भी कहा कि है कि रांची के दुबलिया और जमशेदपुर में बनने वाले आईएसबीटी की 60 प्रतिशत भूमि को खुला रखा जाए। साथ ही 40 प्रतिशत भूमि पर ही निर्माण कार्य किया जाए। खुले क्षेत्र में आकर्षक ढंग से पौधरोपण भी किया जाएगा। प्रधान सचिव ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण विश्रामागार एवं प्रतीक्षालय हर हाल में बनाया जाना चाहिए। साथ ही आईएसबीटी में यात्रियों के लिए सभी प्राथमिक सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर काम किया जाएगा।  

...................

अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी), रांची की विशेषताएं और लागत राशि

कुल लागत - 180.45 करोड़

क्षेत्र 33.51 एकड़

एलाइटिंग बस वे - 14

इंटरसिटी बस वे -  21

इंटर स्टेट बस वे - 18

इंट्रा बस वे - 15

ओवल ऑल आइडल पार्किंग - 200

कार पार्किंग - 300

बाइक पार्किंग - 800

टर्मिनल बिल्डिंग, कमर्शियल बिल्डिंग, वर्कशाप, शौचालय एवं लैंड स्केपिंग

खुदरा दुकान- 42, फूड कोर्ट, सुरक्षा भवन

..............

आईएसबीटी, जमशेदपुर की विशेषताएं और लागत राशि

कुल लागत - 150 करोड़

क्षेत्र - 10.70 एकड़

एलाइटिंग बस वे - 23

ओवरआल आइडल पार्किंग - 50

कार पार्किंग - 300

बाइक पार्किंग - 350

खुदरा दुकानें - 55

फूड कोर्ट, कैफे, मल्टीपर्पज हॉल, बेसमेंट पार्किंग, टर्मिनल बिल्डिंग, वर्कशॉप एवं कॉमर्शियल बिल्डिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।