67 Students Selected in Mega Campus Placement by MRF Limited सीआईटी के 67 विद्यार्थियों का एमआरएफ टायर कंपनी में चयन , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News67 Students Selected in Mega Campus Placement by MRF Limited

सीआईटी के 67 विद्यार्थियों का एमआरएफ टायर कंपनी में चयन

कैंब्रिज ग्रुप के सीआईटी और कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक के 67 विद्यार्थियों का चयन एमआरएफ लिमिटेड द्वारा किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
सीआईटी के 67 विद्यार्थियों का एमआरएफ टायर कंपनी में चयन

अनगड़ा, प्रतिनिधि। कैंब्रिज ग्रुप के सीआईटी एवं कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के मेगा कैंपस प्लेसमेंट में कुल 67 विद्यार्थियों का चयन टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने किया है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट निदेशक डॉ ए भट्टाचार्या ने बताया कि दोनों संस्थानों को मिलाकर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शाखा के 28, सिविल इंजीनियरिंग शाखा के 13, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शाखा के नौ, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के चार और मैकेनिकल शाखा के 13 विद्यार्थियों का चयन ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया गया है। इनका कार्य क्षेत्र तेलंगाना के विभिन्न जिलों में होगा। विद्यार्थियों को 2.46 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा। इस दौरान कंपनी के एचआर हेड गुरुवेल एस, किंग्सटन ई, शिव कुमार, प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर प्रदीप करमाली और कौशिक चटर्जी आदि मौजूद थे। कैंब्रिज ग्रुप के सचिव अभिषेक सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों और संस्थान के प्लेसमेंट टीम को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।