Child Marriage Awareness Campaign and Pledge Event in Amdaipada Schools बाल विवाह से मुक्ति की छात्राओं ने ली शपथ, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsChild Marriage Awareness Campaign and Pledge Event in Amdaipada Schools

बाल विवाह से मुक्ति की छात्राओं ने ली शपथ

अमड़ापाड़ा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और कन्या मध्य विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। शिक्षिका कंचन बाला एक्का ने कहा कि इस कार्यक्रम से किशोरियों में जागरूकता बढ़ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 1 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह से मुक्ति की छात्राओं ने ली शपथ

अमड़ापाड़ा। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय में झारखंड विकास परिषद संस्था बाल विवाह मुक्त भारत अभियान सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका कंचन बाला एक्का ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम से किशोरियों में बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता एवं जीवन में लक्ष्य तय कर कुछ बनने का जज्बा पैदा होता है। जिससे वह अपने अधिकार को पहचान सके और इस बाल विवाह जैसे कुरीतियां के खिलाफ आवाज उठा सके। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमड़ापाड़ा में वार्डन समिष्ठा गुप्ता एवं बासमती मरांडी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बासमती मरांडी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है जिसे जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है। इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध होता है तथा उनका जीवन नर्क हो जाता है। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं को शपथ दिलाया गया। साथ ही जानकारी देते हुए कहा गया कि यदि भविष्य में बाल विवाह होती है तो इसकी सूचना हम चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 112, 1098, 100, पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवश्य देंगे। मौके पर मार्टिना हेंब्रम, मिनी सोरेन, फुलमनी सोरेन, कीरानी मुर्मू की अहम भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।