दीये से धधकी आग, घर के अंदर रखा सामान जलकर स्वाहा
नारायणपुर,प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी गांव में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे मंटू मंडल के घर खपरैल घर के अंदर जलते दीये से आग लग गई। इस अगलगी की

दीये से धधकी आग, घर के अंदर रखा सामान जलकर स्वाहा नारायणपुर,प्रतिनिधि।
थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी गांव में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे मंटू मंडल के घर खपरैल घर के अंदर जलते दीये से आग लग गई। इस अगलगी की घटना में खपरैल घर में रखा पुआल (बिचाली), लकड़ी, खटिया, पलंग, कपड़ा, अनाज सहित अन्य घरेलु सामान जलकर राख हो गया। वहीं गृहस्वामी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल देवलबाड़ी निवासी मंटू मंडल की पत्नी ने संध्या में दीया पूजा-अर्चना की। इसके बाद दीया को पूजा वाले स्थान पर रखकर परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर थे। इस बीच घर के अंदर से निकल रही धुंआ के गुब्बार को देखा। वहीं घर में लगी आग को देखकर गृहस्वामी व घर की महिलाओं ने हो-हल्ला किया। हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए। फिर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
फोटो नारायणपुर 03: मंगलवार की देर शाम को दीये से आग लगने के बाद जलकर नष्ट हुए सामान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।