विद्यामंदिर में शीतल पेय-संयंत्र का संस्थापन
हजारीबाग में लायंस क्लब की स्थानीय इकाई ने सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में एक शीतल पेय-जल संयंत्र की स्थापना की। समारोह में विधायक प्रदीप प्रसाद और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह सहित कई गणमान्य...

हजारीबाग नगर प्रतनिधि। अंतर्राष्ट्रीय सेवा संगठन लायंस क्लब की हजारीबाग इकाई ने सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में समारोह पूर्वक एक शीतल पेय - जल संयंत्र की संस्थापना की है। समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी, पूर्व उप महापौर सह उपाध्यक्ष आनंद देव सहित लायंस क्लब की सुधा दीदी, अरविंद अग्रवाल, दीपक एवं अनेक सदस्य विद्यालय के वंदना सत्र के सामूहिक प्रार्थना सभा में उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव झा ने अभ्यागतों के सम्मान में कहा कि आप सभी की सहृदयता है कि विद्यालय प्रांगण में आप सभी पहुंचकर हमारा तथा यहां पढ़ने वाले भैया बहनों का उत्साह बढ़ाया है। अतिथियों को धार्मिक पुस्तक तथा अंग वस्त्र भेंट कर सादर सम्मान किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा आज के समय शिक्षा क्षेत्र में अत्याधुनिक शिक्षा के नाम पर जिस तरह उच्छृंखलताएं बड़ी हुई दिखती हैं। वहां शिक्षा के इस मंदिर में गुरुकुल जैसी पवित्रता, अनुशासित बच्चे - बच्चियों का आचरण, व्यवहार देखकर हमारा रोम - रोम पुलकित होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।