एसोसिएशन ने लगाया चौथा रक्तदान शिविर
29 अप्रैल को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। यह शिविर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि। 29 अप्रैल मंगलवार को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। यह कैंप शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में अप्रैल माह का चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया शिविर का शुभारंभ डॉ नीतेश कुमार ने 69 वी बार रक्तदान कर के किया। तत्पश्चात नियमित रक्तदाता मनीष कुमार सिन्हा, मनोज यादव, नीरज कुमार पांडे, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, विनीत श्रीवास्तव, लालु यादव, रंजीत रजक, सिमरन मिश्रा, रोहित मेहता, रंजन गंजू आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।