Grand Welcome for Khatu Shyam Baba s Idol in Godda Devotees Gather for Procession खाटू श्याम के शिश को नगर में कराया गया भ्रमण, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsGrand Welcome for Khatu Shyam Baba s Idol in Godda Devotees Gather for Procession

खाटू श्याम के शिश को नगर में कराया गया भ्रमण

गोड्डा में खाटू श्याम बाबा के शीश का शहर भ्रमण कराया गया, जहां भक्तों ने भव्य स्वागत किया। यह शीश आस्था का प्रतीक है और बड़ी संख्या में लोग इसके दर्शन के लिए एकत्रित हुए। खाटू श्याम मंदिर की स्थापना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 1 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
खाटू श्याम के शिश को नगर में कराया गया भ्रमण

गोड्डा, संवाद सूत्र। खाटू श्याम मंदिर से लाए गए खाटू श्याम बाबा के शीश का मंगलवार शाम गोड्डा में शहर भ्रमण कराया गया और इस दौरान भक्तों ने भव्य स्वागत किया। बता दे की यह शीश भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक है, और शहर भ्रमण के दौरान इसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। बता दे की खाटू श्याम मंदिर की गोड्डा मे स्थापना करने हेतु खाटू राजस्थान से शीश गोड्डा के जब सरकंडा चौक पर लाया गया तो नगर वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और इस पूरी यात्रा में गाजे बजे के साथ फूल माला के वर्षा हुआ और ये यात्रा अग्रसेन भवन स्थिति नव निर्मित खाटू श्याम मंदिर तक पहुंची ।

ये पूरी यात्रा दादी श्याम ट्रस्ट के अध्यक्ष अरूण टेकरीवाल के नेतृत्व मे निकाली गई थी , जिसमे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए और पुरुष शामिल हुए थे। इसके साथ साथ झुनझुनु से दादी की अखंड ज्योत भी लाई गई , जो अखंड जलती रहेगी । बताते चले की गोड्डा के अग्रसेन भवन के समीप भव्य खाटू श्याम मंदिर बनकर पूरी तरह तैयार है । आने वाले 5 मई से 9 मई तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है । 5 मई को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला जाएगा , 6 मई को दादी का मंगल पाठ किया जाएगा , 7 मई को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन होगा , 8 मई को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी और मूर्ति का नगर भ्रमण कराया जाएगा , 9 मई को सभी मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा जिसमें खाटू श्याम जी की , दादी झुन्झुनू वाली की , शिव परिवार की , हनुमान जी की , शीतला माता की स्थापित की जाएगी । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मड़वाड़ी समाज के लोग मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।