प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को हंसडीहा स्टेशन से निराश हो लौटना पड़ा
हंसडीहा, प्रतिनिधि।कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की संख्या में लगातर इजाफा हो रहा है। बुधवार को सुबह से ही जिले के एक मात्र स्टेशन से प्रय

हंसडीहा, प्रतिनिधि। कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की संख्या में लगातर इजाफा हो रहा है। बुधवार को सुबह से ही जिले के एक मात्र स्टेशन से प्रयागराज तक जाने वाली ट्रेन को लेकर हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में यात्री पहुंचे थे। हंसडीहा स्टेशन पर बुधवार को गोड्डा-दिल्ली ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:48 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन रुकने के साथ ही यात्रियों की भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए उमड़ पड़ी। वहीं पहले से ट्रेन पर सफर कर रहे यात्रियों ने अंदर से ट्रेन का दरवाजा बंद कर दिया। लोग दरवाजा को खुलवाने के लिए थोड़ी बहुत हुड़दंगी भी की परंतु ट्रेन में पहले से सवार यात्रियों ने ट्रेन की बोगी भरे रहने की वजह से दरवाजा नहीं खोला। जिस वजह से कई यात्रियों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा तो कई यात्री अन्य ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन में बैठे रहे।
प्रयागराज नहीं जा सके 54 यात्रियों ने कराया टिकट कैंसिल
हंसडीहा से प्रयागराज जा रहे 54 यात्रियों ने ट्रेन में सीट नहीं मिलने की वजह से टिकट कैंसिल करा लिया और वे लोग अपने अपने घर लौट गए। इस संदर्भ में हंसडीहा टिकट काउंटर कर्मी ने बताया कि हंसडीहा से 495 जेनरल टिकट प्रयागराज सहित अन्य जगहों के सफर के लिए यात्रियों ने लिया। जिसमें करीब तीन सौ टिकट प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों ने टिकट काउंटर से कटाया। वहीं ट्रेन में जगह नही मिलने के वजह से 54 यात्रियों द्वारा टिकट कैंसिल कराया गया है। जब की कुछ यात्री वापस घर लौट गये है तो कुछ यात्री अन्य ट्रेन पर चढ़कर जसीडीह व अन्य स्टेशनों के लिए निकल पड़े। वहीं भीड़ का अनुमान लगाते हुए रेलवे ने अतरिक्त आरपीएफ फोर्स स्टेशन पर तैनात किए थे। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से हंसडीहा पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पलिस पहुंच गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।