Protest Continues in Baghmara Against Land Issues and CO s Mismanagement बाघमारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष रैयत ग्रामीणों ने सीओ का पुतला दहन किया, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsProtest Continues in Baghmara Against Land Issues and CO s Mismanagement

बाघमारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष रैयत ग्रामीणों ने सीओ का पुतला दहन किया

बाघमारा में ग्राम स्वराज अभियान के तहत रैयतों ने जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए धरना-प्रदर्शन जारी रखा। सीओ बाल किशोर महतो का पुतला दहन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सीओ मनमानी कर रहे हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 30 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
बाघमारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष रैयत ग्रामीणों ने सीओ का पुतला दहन किया

बाघमारा, प्रतिनिधि। ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले रैयतों द्वारा जमीन संबंधी समस्या के निवारण के लिए बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर जारी धरना-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। इधर अपनी मांगों को लेकर अंचल के रैयत ग्रामीणों ने मंगलवार को बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो के पुतला का शव यात्रा निकाला एवं बाद में उस पुतले का दहन किया। बता दें कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रैयतों ने बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो का पुतला बनाकर ढोल नगाड़े के साथ शव यात्रा निकाला, जो बाद में क्षेत्र का भ्रमण करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचा। जहां रैयत ग्रामीणों ने सीओ का पुतला दहन किया। मौके पर ग्राम स्वराज अभियान के संयोजक जगत महतो व शंकर महतो ने कहा कि सीओ मनमानी कर रहे हैं। जिन रैयतों ने जमीन संबंधी त्रुटि सुधारने का आवेदन पहले दिया है, उसका निष्पादन भी पहले होना चाहिए। परंतु सीओ गरीब रैयतों से मोटी रकम की मांग करते हैं। यदि रैयतों का काम नहीं होता है तो पुन: सीओ का शव यात्रा निकाला जाएगा। मौके पर जगत महतो, विकास महतो, शंकर महतो, विकास रजवार, कमल महतो, मुसीब अख्तर खान, मणिलाल साव, दिलीप महतो, गौरी लाल महतो, प्रदीप रजवार, रूपेश रवानी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।