Railway Board Approves Installation of Fog Safety Device in Train Engines for Enhanced Safety अब ट्रेनों के इंजन में लगेंगे फॉग सेफ्टी डिवाइस, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRailway Board Approves Installation of Fog Safety Device in Train Engines for Enhanced Safety

अब ट्रेनों के इंजन में लगेंगे फॉग सेफ्टी डिवाइस

चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के इंजनों में फाग पासिंग डिवाइस लगाने की मंजूरी दी है। इससे लोको सहायक पायलटों को घने कुहासे में सुरक्षित ट्रेन परिचालन में सहूलियत होगी। एआईआरएफ की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 1 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
अब ट्रेनों के इंजन में लगेंगे फॉग सेफ्टी डिवाइस

चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के इंजनों में फाग पासिंग डिवाइस लगाने को मंजूरी दे दी है। इससे अब रेलवे ट्रेनों में फाग पासिंग डिवाइस लगाएगा। जिससे घने कुहासे में भी लोको सह सहायक पायलटों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में सहूलियत होगी। बतातें चले कि एआईआरएफ की प्रमुख मांगों में से एक बड़ी मांग को रेलवे बोर्ड ने संज्ञान में लेते हुए सभी इंजन रिपेयरिंग शेड और इंजन कारखाने को एक आदेश जारी कर एफएसडी(फाग सेफ्टी डिवाइस) को इंजन में ही स्थायी तौर पर लगाने का निर्देश दिया है। इस एफएसडी डिवाइस के इंजन में लग जाने पर सहायक चालकों का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा।

लंबे समय से लोको पायलटों की शिकायत को देखते हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने इंजन में ही फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।