Hindi Newsविदेश न्यूज़Yunus write a letter to Elon Musk to visit Bangladesh launch starlink

भारत से आगे निकलने की होड़! यूनुस की एलन मस्क से भावुक अपील, बांग्लादेश आने का न्योता

  • एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारतीय बाजार में आने का इंतजार है। इस बीच बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने मस्क को भावुक पत्र भेजकर अपने यहां आने का न्योता दिया है। साथ ही स्टारलिंक लॉन्च करने की अपील की है।

Gaurav Kala पीटीआई, ढाकाSun, 23 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
भारत से आगे निकलने की होड़! यूनुस की एलन मस्क से भावुक अपील, बांग्लादेश आने का न्योता

अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा ने भारतीय बाजार में आने के लिए अप्लाई किया है। मस्क की कंपनी को भारत सरकार से फाइनल अप्रूवल का इंतजार है। इस बीच बांग्लादेश ने बड़ा दांव चला है। मोहम्मद यूनुस ने मस्क को अपने यहां आने का न्योता दिया है। मस्क को भेजे भावुक पत्र में यूनुस ने लिखा कि वह यहां आकर देश के युवाओं और ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ा काम करें। यूनुस सरकार की प्लानिंग 90 दिन के भीतर बांग्लादेश में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की है।

यूनुस ने 19 फरवरी को मस्क को पत्र लिखकर बांग्लादेश आने का अनुरोध किया, जिससे वह देश के युवाओं से मिल सकें, जो इस अत्याधुनिक तकनीक के प्रमुख लाभार्थी होंगे।

स्टारलिंक से बांग्लादेश को क्या लाभ

यूनुस ने पत्र में लिखा, "आइए, हम मिलकर एक बेहतर भविष्य के अपने साझा विजन को साकार करें।" उन्होंने कहा कि स्टारलिंक को बांग्लादेश की डिजिटल संरचना में एकीकृत करने से देश के युवाओं, ग्रामीण इलाकों, कमजोर महिलाओं और दूरदराज के समुदायों पर सकारात्मक और क्रांतिकारी प्रभाव पड़ेगा।

90 दिनों में लॉन्च की तैयारी

सरकारी समाचार एजेंसी BSS के मुताबिक, यूनुस ने अपने उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान को मस्क की स्पेसएक्स टीम के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया है, ताकि अगले 90 कार्य दिवसों के भीतर स्टारलिंक को बांग्लादेश में लॉन्च करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

ये भी पढ़ें:मुजीब को भुलाया जिन्ना को अपनाया! पूर्वी पाकिस्तान बनने के कगार पर बांग्लादेश?
ये भी पढ़ें:मस्क का फरमान, सरकारी कर्मी काम का हिसाब दें या इस्तीफा सौंपें
ये भी पढ़ें:मस्क ने भारतीय मूल के पूर्व CEO पर कसा तंज, बोले- उन्होंने कुछ नहीं किया इसलिए..

टेलीफोन पर हुई चर्चा

इससे पहले 13 फरवरी को मोहम्मद यूनुस और एलन मस्क के बीच टेलीफोन पर गहन चर्चा हुई थी, जिसमें भविष्य में सहयोग के अवसरों और बांग्लादेश में Starlink इंटरनेट सेवा शुरू करने को लेकर महत्वपूर्ण प्रगति पर बातचीत हुई थी।

अगर यह योजना सफल होती है, तो बांग्लादेश के दूरस्थ और इंटरनेट से वंचित क्षेत्रों को तेज़ और सुलभ कनेक्टिविटी मिल सकेगी, जिससे डिजिटल क्रांति को और अधिक मजबूती मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें