Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk took a dig at the former Indian origin CEO Parag agrawal saying He did nothing so

एलन मस्क ने भारतीय मूल के पूर्व सीईओ पर कसा तंज, बोले- उन्होंने कुछ नहीं किया इसलिए..

  • Elon Musk: एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया था इसलिए उन्हें नौकरी ने निकाल दिया गया था। मस्क ने हाल ही में अमेरिकी कर्मचारियों से काम के महत्व को बताने से नौकरी से निकालने जाने के लिए तैयार रहने को कहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क ने भारतीय मूल के पूर्व सीईओ पर कसा तंज, बोले- उन्होंने कुछ नहीं किया इसलिए..

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने पूर्व में ट्विटर और अब एक्स के पूर्व सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल पर तंज कसा है। मस्क ने 2022 में ट्विटर को खरीदने के बाद पराग को काम से निकाल दिया था। एलन मस्क इस समय पर अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं। जहां पर उन्होंने सारे फेडरल कर्मचारियों से काम में अपने महत्व के बारे में बताने या नौकरी से निकाले जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

मस्क के ऐसे फरमान के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मस्क के ऊपर मीम्स बनाना शुरू कर दिए। एक यूजर ने मस्क को टैग करते हुए लिखा कि मस्क सभी सरकारी कर्मचारियों से पराग अग्रवाल की ही तरह सवाल कर रहे हैं कि आप ने पिछले हफ्ते क्या काम किया। इस पर जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि पराग ने कुछ नहीं किया था, इसलिए पराग को नौकरी से निकाल दिया गया। दरअसल, मस्क ने 2022 में कंपनी खरीदने के बाद सभी कर्मचारियों से पूछा था कि आपने पिछले हफ्ते क्या काम किया है। इसके बाद उन्होंने ज्यादातर कर्मचारियों को निकाल दिया था।

ये भी पढ़ें:खनिज डील पर यूक्रेन को घेरने की तैयारी में US, मस्क के स्टारलिंक पर पहुंची बात
ये भी पढ़ें:मस्क के बेटे ने पोंछी नाक, इसीलिए ट्रंप ने ऑफिस से हटा दी 145 साल पुरानी डेस्क?

अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों के लिए यह नोटिस ऐसे समय में आया है, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने खुले तौर पर कहा है कि एलन मस्क बेहतर काम कर रहे हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वह और भी ज्यादा तेज और खतरनाक होकर अपना काम करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें