Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsElon Musk Orders Federal Employees to Account for Work or Resign Amid Spending Cuts

मस्क का फरमान, सरकारी कर्मी काम का हिसाब दें या इस्तीफा सौंपें

डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में एलन मस्क ने संघीय कर्मचारियों को 48 घंटे में पिछले सप्ताह का काम बताने या इस्तीफा देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जवाब न देने को इस्तीफा माना जाएगा। इस आदेश से सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
मस्क का फरमान, सरकारी कर्मी काम का हिसाब दें या इस्तीफा सौंपें

न्यूयॉर्क, एजेंसी। डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में सरकारी खर्च में कटौती संबंधी विभाग के प्रमुख एलन मस्क ने शनिवार को संघीय कर्मचारियों को सख्ते में डाल दिया। उन्होंने आदेश दिया कि सरकारी कर्मचारी 48 घंटे के भीतर अपने पिछले सप्ताह किए काम का हिसाब दें या इस्तीफा सौंपें।

एलन मस्क ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुरूप सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल भेजा जाएगा, जिसमें उनसे यह समझाने का अनुरोध किया जाएगा कि पिछले सप्ताह उन्होंने क्या किया। जवाब न देने को इस्तीफा माना जाएगा। इसके कुछ समय बाद संघीय कर्मचारियों को तीन पंक्तियों वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, कृपया इस ईमेल का उत्तर लगभग पांच बिंदुओं में दें कि आपने पिछले सप्ताह क्या काम किया।

सरकारी दफ्तरों में अफरा-तफरी मची

मस्क के निर्देश से राष्ट्रीय मौसम सेवा और विदेश मंत्रालय सहित कई एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार रात संदेश की प्रमाणिकता को सत्यापित करने के लिए काम किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें