Hindi Newsविदेश न्यूज़Plane overturned during landing passengers told horrifying story See the hair-raising scene

चमगादड़ की तरह लटके थे; लैंडिंग के वक्त कैसे पलटा प्लेन, यात्रियों ने सुनाई खौफनाक दास्तान

  • हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला यात्री सीट बेल्ट के सहारे उल्टी लटकी नजर आ रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
चमगादड़ की तरह लटके थे; लैंडिंग के वक्त कैसे पलटा प्लेन, यात्रियों ने सुनाई खौफनाक दास्तान

कनाडा के टोरंटो पियरसन एयरपोर्ट पर हुए एक भीषण विमान हादसे में एक महिला यात्री ने अपने डरावने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया। हादसा उस वक्त हुआ जब डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 मिनियापोलिस से आ रही थी, सोमवार दोपहर बर्फीली रनवे पर लैंडिंग के दौरान पलट गई। इस खौफनाक हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला यात्री सीट बेल्ट के सहारे उल्टी लटकी नजर आ रही है। उसने वीडियो के साथ लिखा, "मेरा प्लेन क्रैश हो गया है, मैं उलटी लटकी हूं!"

हादसे के दौरान कुल 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। ओंटारियो की एयर एम्बुलेंस सेवा ओरेंज एयर एम्बुलेंस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को हॉस्पिटल फॉर सिक चिल्ड्रेन में भर्ती कराया गया, जबकि एक 60 वर्षीय व्यक्ति और 40 वर्षीय महिला को अन्य अस्पतालों में ले जाया गया। यात्रियों ने बताया कि हादसे के बाद विमान में अफरातफरी मच गई और लोग खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते दिखे।

ये भी पढ़ें:कनाडा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रूडो हॉकी देखने में मस्त; पोस्ट देख भड़की जनता

घटना के बाद एक अन्य यात्री पीट कूकोव ने हादसे का डरावना विवरण साझा करते हुए कहा, "हम पहले एक तरफ झुके, फिर पूरी तरह उलट गए और चमगादड़ की तरह लटके हुए थे।" उन्होंने राहत की सांस लेते हुए बताया कि जब वह सुरक्षित बाहर निकले, तो अपने अजनबी सहयात्री को गले लगाकर शुक्रिया अदा किया और अपने दोस्तों से मिलकर सुकून पाया। टोरंटो पियरसन एयरपोर्ट पर इस हादसे के चलते कुछ समय के लिए सभी उड़ानें रोक दी गई थीं, लेकिन बाद में संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:लैंडिंग के दौरान उलटा हो गया विमान, सवार थे 76 यात्री;हैरान करने वाला वीडियो

इस हादसे पर कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद ने इसे गंभीर घटना करार दिया और जांच के लिए परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अधिकारियों को भेजा गया। वहीं, टोरंटो की मेयर ओलिविया चाउ ने सभी यात्रियों के सुरक्षित बचने पर राहत जताई और आपातकालीन सेवाओं की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की। एयरलाइन ने यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है, लेकिन इस खतरनाक हादसे का वीडियो देखकर लोग अब भी स्तब्ध हैं।

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें