Hindi Newsविदेश न्यूज़plane upside down during crash landing in toronto video

लैंडिंग के दौरान एकदम उलटा हो गया विमान, सवार थे 76 यात्री;हैरान करने वाला वीडियो

  • टोरंटो एयरपोर्ट पर सोमवार को एक अजीब हादसा हो गया। यहां एक विमान की क्रैश लैंडिंग हो गई। वहीं विमान पूरी तरह उलट गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
लैंडिंग के दौरान एकदम उलटा हो गया विमान, सवार थे 76 यात्री;हैरान करने वाला वीडियो

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। क्रैश लैंडिंग के दौरान एक विमान पूरी तरह से उलटा हो गया। वहीं गनीमत यह है कि विमान के पूरी तरह पलट जाने के बाद भी किसी किसी की जान नहीं गई है। सोमवार को लैंडिंग के दौरन डेल्टा एयरलाइन का एयर फ्लाइट 4819 हवाई पट्टी पर ही उलट गया। विमान में 76 यात्री सवार थे जिनमें से 17 को चोटें आई हैं।

सोमवार को अमेरिका के माइनसोटा से आने वाला विमान टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था। लैंडिंग के साथ ही कुछ ऐसा हुआ कि विमान उलटा हो गया। कुछ वीडियो में देखा गया कि लोग विमान से घुटनों के बल बाहर निकल रहे हैं। वहीं एयरपोर्ट पर बर्फबारी हो रही है और तेज हवाएं भी चल रही हैं। बता दें कि अमेरिका और कनाडा में इन दिनों तूफान कहर मचा रहे हैं। विमान की क्रैश लैंडिंग के बाद इसमें आग लग गई। उस दौरान भी कई यात्री विमान में ही मौजूद थे। हालांति तुरंत दमकल की कई टीमें पहुंचीं और उन्होंने आग पर काबू पा लिया।

विमान की चपेट में कोई दूसरा विमान नहीं आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि खराब मौसम, तेज हवाओं की वजह से यह हादसा हुआ। विमान के पीछे के पंख अचनाक मुड़ गए और विमान उलट गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद ही इमर्जेसीं टीमें पहुंच गईं और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गाय।

हादसे के बाद एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए ऑपरेशन रोक दिया गया। वहीं स्थानीय समय के मुताबिक शाम को पांच बजे फिर से विमानों का संचालन शुरू हो पाया। विमान में मौजूद एक शख्स ने कहा कि उन्हें बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही थी। विमान एकदम उलटा हो गया था। बता दें कि रविवार को ही कनाडा में बड़ा बर्फीला तूफान आया है। इसकी वजह से भयंकर ठंड भी पड़ रही है। खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स को कैंसल भी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें