US से परमाणु समझौते की चर्चा के बीच ईरान में भीषण धमाका; 5 की मौत, 700 से ज्यादा लोग जख्मी
ईरान के बंदर अब्बास में शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए विस्फोट में 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

Iran Explosion at Shahid Rajaee Port: अमेरिका के साथ नए परमाणु समझौते को लेकर चर्चा के बीच ईरान के एक बंदरगाह पर भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है। इस हादसे में 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सरकारी मीडिया ने बताया है कि शनिवार को ईरान के बंदर अब्बास शहर में शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ लोगों के मौत की आशंका भी जताई जा रही है। आग बुझाने के लिए बंदरगाह की गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया है कि धमाके के वक्त बंदरगाह पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, "शाहिद राजाई पोर्ट के पास समुद्री तट के पास रखे कई कंटेनरों में विस्फोट होने की वजह से यह हादसा हुआ है। हम फिलहाल घायलों को निकाल रहे हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।” वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक विस्फोट के बाद घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर मौजूद घरों की खिड़कियां टूट गईं। वहीं सोशल मीडिया पर इलाके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पूरा इलाका धुएं के गुब्बार में लिपटा दिखाई दे रहा है।
अमेरिका-ईरान के बीच चल रही है बातचीत
यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब ईरान ओमान में अमेरिका के साथ परमाणु समझौते को लेकर चर्चा में जुटा है। इस बातचीत का नेतृत्व अमेरिका के विशेष राजदूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों पक्षों के विशेषज्ञों के बीच तकनीकी स्तर की बैठकें भी हो रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस वार्ता का लक्ष्य एक नए परमाणु समझौते पर पहुंचना है, जिसका मकसद ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकना है। इसके बदले अमेरिका ईरान पर लगाए गए कठोर प्रतिबंधों को हटा सकता है। हालांकि ईरान ने इन आरोपों से लगातार इनकार किया है।
ईरान का क्या है मत?
इस मामले पर बातचीत करते हुए ईरान के विदेश मंत्री अराघची ने इस सप्ताह कहा था कि अगर अमेरिका की एकमात्र मांग ईरान के पास परमाणु हथियार न होने की है, तो यह मांग पूरी की जा सकती है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका अव्यावहारिक या तर्कहीन मांगें करता है, तो ईरान उसका जवाब जरूर देगा। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच बहुपक्षीय परमाणु समझौते को खत्म कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।