Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada lets officials cancel study, work visas thousands of Indians may be hit

स्टडी, वर्क परमिट पर कनाडा गए लोगों को झटका, कभी भी रद्द हो सकता है वीजा; क्यों मंडराया खतरा

नए नियमों से हर साल हजारों विदेशी नागरिकों पर असर पड़ने की आशंका है। इनमें बड़े पैमाने पर भारतीय भी शामिल हैं। नए नियमों के तहत होने वाले बदलाव छात्रों, कर्मचारियों और अस्थायी निवासी आगंतुकों पर असर डालेंगे, जिनमें से कई भारत से हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
स्टडी, वर्क परमिट पर कनाडा गए लोगों को झटका, कभी भी रद्द हो सकता है वीजा; क्यों मंडराया खतरा

कनाडा ने अपने इमिग्रेशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक वहां के सीमा अधिकारी कभी भी स्टडी, वर्क या टूरिस्ट वीजा पर गए अस्थाई निवास वीजा को रद्द कर सकते हैं। नए नियमों के तहत सीमा अधिकारियों की शक्ति में इजाफा किया गया है। हाल ही में लागू हुए नए आव्रजन और शरणार्थी संरक्षण नियम, सीमा अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ईटीए) और अस्थायी निवासी वीजा (टीआरवी) जैसे अस्थायी निवासी दस्तावेजों को रद्द करने के लिए पहले से ज्यादा अधिकार देते हैं।

नए नियमों से हर साल हजारों विदेशी नागरिकों पर असर पड़ने की आशंका है। इनमें बड़े पैमाने पर भारतीय भी शामिल हैं। नए नियमों के तहत होने वाले बदलाव छात्रों, कर्मचारियों और अस्थायी निवासी आगंतुकों पर असर डालेंगे, जिनमें से कई भारत से हैं। भारतीयों के लिए कनाडा में शिक्षा पाना सपना रहा है और बड़े पैमाने पर भारतीय अपने सपनों को साकार करने कनाडा आते रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कनाडा में लगभग 4,27,000 भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अगर सीमा अधिकारी किसी भी बात से संतुष्ट नहीं है कि कोई व्यक्ति अपने प्रवास की अवधि खत्म होते ही कनाडा छोड़ देगा या अगर कोई दस्तावेज किसी प्रशासनिक त्रुटि के आधार पर जारी किया गया है तो अधिकारी स्टडी या वर्क परमिट रद्द कर सकता है। नए नियमों के मुताबिक, अगर परमिट धारक कनाडा का स्थायी निवासी बन जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तब भी उसे रद्द किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:भतीजे और चचेरे भाई ने मिलकर लूटे 2.7 करोड़; कनाडाई वीजा के नाम पर ऐसे हुआ फ्रॉड
ये भी पढ़ें:कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी, चंडीगढ़ में छापा; क्या है कनेक्शन
ये भी पढ़ें:हॉलीवुड फिल्म जैसा सीन; कनाडा में प्लेन पलटने का खौफनाक मंजर, सामने आया VIDEO
ये भी पढ़ें:कनाडा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रूडो हॉकी देखने में मस्त; पोस्ट देख भड़की जनता

रिपोर्ट में कहा गया है कि संशोधित नियम ओटावा के आव्रजन ढांचे में कई बदलावों के बाद आए हैं, जिसमें 2024 के अंत में स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) वीजा कार्यक्रम को रद्द करना शामिल है। नए नियमों में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति की स्थिति या परिस्थितियाँ बदल जाती हैं, उससे भी वह अयोग्य हो सकता है। बता दें कि कनाडा में पढ़ने वाले 4,27,000 छात्रों के अलावा, भारत से हर साल लाखों पर्यटक जाते हैं। जनवरी से जुलाई 2024 के बीच, कनाडा ने भारतीयों को 3,65,750 विज़िटर वीज़ा जारी किए, जो 2023 में इसी अवधि के दौरान जारी किए गए 345,631 से ज़्यादा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें