Hindi Newsदेश न्यूज़canada biggest gold robbery accused in chandigarh ed raids

चंडीगढ़ में मिला कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी का आरोपी, एयरपोर्ट से उड़ा दिया था 4 क्विंटल सोना

  • कनाडा में सबसे बड़ी सोने की डकैती के मुख्य आरोपी के ठिकाने पर ईडी ने छापा डाला है। दो दिन पहले ही ईडी ने केस दर्ज किया था। सिमरन प्रीत पनेसर पर 4 क्विंटल सोने की डकैती का आरोप है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:42 AM
share Share
Follow Us on
चंडीगढ़ में मिला कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी का आरोपी, एयरपोर्ट से उड़ा दिया था 4 क्विंटल सोना

कनाडा की सबसे बड़ी सोने की डकैती मामले का आरोपी सिमरन प्रीत पनेसर चंडीगढ़ में रह रहा है। शुक्रवार को ईडी की टीम ने पनेसर के मोहाली स्थित ठिकाने पर छापा मारा। दो दिन पहले ही एजेंसी ने उसके खिलाफ विदेशी धरती पर डकैती डालने का केस दर्ज किया है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि पनेसर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पनेसर से पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 19 फऱवरी को ईडी ने PMLA के तहत पनेसर के खिलाफ जांच शुरू की थी। पीएमएलए की धारा 2 (1) के तहत सीमा पार किए गए अपराध को लेकर जांच की जा सकती है।कनाडा ने इस मामले में किसी तरह की रिक्वेस्ट नहीं की थी। एजेंसी ने स्वतऋ संज्ञन लेकर केस दर्ज किया। आरोपी पनेसर पर 225 करोड़ कनाडाई डॉलर की डकेती पर आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2023 में उसने टोरंटो एयरपोर्ट पर लूट को अंजाम दिया था।

अधिकारियों ने कहा कि पता लगना है कि पनेसर इतना सोने लेकर भारत आया था या नहीं। 17 अप्रैल 2023 को फर्जी कागजों के भरोसे सोने की ईंटों से भरे एक कार्गो कंटेनर को उड़ा दिया गया था। टोरंटो एयरपोर्ट के सुरक्षित गोदाम में भी शातिर चोरों ने सेंध लगा दी। जानकारी के मुताबिक इस कंटेनर में कम से कम 6600 सोने के बार थे जो कि 0.9999 फीसदी शुद्ध सोने के बने थे। इनका कुल वजन 400 किलो के लगभग था। कनाडा की करेंसी में इसकी कीमत 20 मिलियन डॉलर थी।

स्विटजरलैंड के ज्यूरिक से यह करेंसी और सोना कनाडा लाया गया था। इसे कनाडा के बैंक में ले जाया जाना था। विमान उतरके ही कार्गो कंटेनर को उतारा गया और दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। एक दिन बाद पुलिस को पता चला कि पूरा का पूरा कंटेनर ही गायब हो गया है। पील रिजनल ऑफिस की तरफ से बताया गया कि कनाडा में इतनी बड़ी सोने की चोरी कभी नहीं हुई। अप्रैल 2024 में पनेसर और अन्य आठ लोगों पर इस डकैती का आरोप लगाया गया। उनेक खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया।

पनेसर के अलावा अन्य आरोपी परमपाल सिद्धू ब्रांप्टन में रहते थे और एयरपोर्ट के ही गोदाम में काम करते थे। पीआरपी ने बताया कि सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन पनेसर का पता नहीं चला। कनाडा का प्रशासन अब तक सोना भी बरामद नहीं कर पाया है। पनेसर कनाडा से फरार हो गया और अब पता चला कि वह चंडीगढ़ में रह रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें