Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladesh student leader Nahid Islam quits Cabinet set to form new party, big jolt for Muhammad Yunus

मोहम्मद यूनुस के लिए झटका, शेख हसीना के तख्तापलट में अगुवा रहे छात्र नेता का कैबिनेट से इस्तीफा

ऐसी चर्चा है कि नाहिद इस्लाम अब एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे। वह यूनुस सरकार के कामकाज से नाराज बताए जा रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, ढाकाTue, 25 Feb 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद यूनुस के लिए झटका, शेख हसीना के तख्तापलट में अगुवा रहे छात्र नेता का कैबिनेट से इस्तीफा

बांग्लादेश में पिछले साल तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हुए उग्र छात्र आंदोलन में अगुवा रहे स्टूडेन्ट लीडर नाहिद इस्लाम ने मोदम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया को मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ऐसी चर्चा है कि नाहिद इस्लाम अब एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे।

नाहिद यूनुस सरकार के कामकाज से नाराज बताए जा रहे हैं। पिछले साल, इस्लाम शेख हसीना की नीतियों के खिलाफ छात्र आंदोलन को लीड करने वाले नेताओं में से एक थे। पिछले कुछ दिनों से नाहिद के पद छोड़ने की चर्चा चल रही थी। इस्तीफा देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नाहिद ने कहा कि उसने कैबिनेट और अन्य सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया है।

उम्मीद है कि नाहिद इस्लाम आगामी शुक्रवार को लॉन्च होने जा रही नई राजनीतिक पार्टी के संयोजक की जिम्मेदारी संभालेंगे। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन और राष्ट्रीय नागरिक समिति की पहल पर यह नई राजनीतिक पार्टी शुरू होने जा रही है। पार्टी गठन की चर्चा कई दिनों से चल रही थी। रविवार को इस्लाम ने मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी। तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। जब वे यूनुस के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे तो उनकी कार पर सरकारी झंडा लगा था, लेकिन बैठक के बाद जब वे निकले तो झंडा गायब था।

ये भी पढ़ें:तनाव बढ़ाने वाली बात कर रहा है बांग्लादेश! एस जयशंकर को दिया ऐसा जवाब
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में फिर बढ़ रहा बवाल, छात्रों ने थमाया 24 घंटे का अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें:हसीना को निकाला, अब यूनुस पर भी नहीं भरोसा? बड़ा कदम उठाने की तैयारी में छात्र
ये भी पढ़ें:ऐसा पहली बार हुआ 54 सालों में; बांग्लादेश और पाक में सीधा कारोबार, भारत पर असर

कैबिनेट से नाहिद इस्लाम का इस्तीफा और आंदोलनकारी छात्रों द्वारा नई पार्टी के गठन से इस बात की संभावना को बल मिला है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में जल्द ही चुनाव हो सकते हैं और लोकतंत्र की बहाली हो सकती है। नए कदम से शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन करने वाले छात्र नेताओं ने यूनुस सरकार पर इसका दबाव बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि,मोहम्मद यूनुस कह चुके हैं कि 2025 के अंत तक चुनाव हो सकते हैं।

यूनुस एक अनिर्वाचितऔर अलोकप्रिय नेता हैं। उन्हें जनसमर्थन हासिल नहीं है। अंतरिम सरकार का मुखिया बनने के बाद से ही उनके कार्यकाल में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमले भी बढ़े हैं। उन्होंने इस्लामवादियों को खुली छूट दे रखी है। इस वजह से उनकी चौतरफा आलोचना भी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें